Viral Video: स्पा सेंटर के बाहर हुई मालकिन और वर्कर की लड़ाई, बीच सड़क पर दोनों ने जमकर काटा बवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्पा की मालकिन और वर्कर के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है, जिसके बाद दोनों बीच सड़क पर जमकर हाथापाई करने लगती हैं.

बीच सड़क पर आपस में भिड़ी दो महिलाएं (Photo Credits: X)

Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देख हम चौंक जाते हैं. सबसे ज्यादा हैरानी तो तब होती है, जब किसी छोटी सी बात को लेकर लोग आपस में बहस करने लगते हैं और यह बहस देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो जाती है. ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं, जिसमें दो लोग सड़क पर लड़ते हुए नजर आते हैं और अब एक ऐसा ही वीडियो फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें स्पा (Spa) की मालकिन और वर्कर के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है, जिसके बाद दोनों बीच सड़क पर जमकर हाथापाई करने लगती हैं.

इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- 18 हजार रुपए को लेकर बीच सड़क पर स्पा सेंटर की मालकिन और स्पा वर्कर के बीच हुई लड़ाई, जयपुर, राजस्थान का मामला. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 577k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: साड़ी पहनकर महिला ने लगाई पानी में छलांग, अपनी तैराकी का कमाल दिखाकर किया सबको हैरान

स्पा सेंटर के बाहर हुई मालकिन और वर्कर की लड़ाई

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़कियां देर रात सड़क के बीचोबीच बहस न सिर्फ बहस कर रही हैं, बल्कि वो एक-दूसरे पर हाथ भी उठा रही हैं. बताया जा रहा है स्पा की मालकिन और उसकी कर्मचारी के बीच 18 हजार रुपए को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने लगीं. आसपास कुछ लोग भी मौजूद हैं, जो चुपचाप तमाशा देख रहे हैं.

Share Now

\