Viral Video: बंदरों (Monkeys) को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है और उनसे जुड़े कई ऐसे वीडियो भी आए दिन देखने को मिल जाते हैं, जिनमें वो इंसानों की तरह हरकतें करते नजर आते हैं. बंदर (Monkey) इंसानों की नकल हूबहू उतारने में माहिर होते हैं. इसी कड़ी में एक बंदर का मजेदार वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में बंदर स्नैक्स खाते हुए मोबाइल फोन (Mobile Phone) चला रहा है और मोबाइल के स्क्रीन को कुछ इस तरह से स्वाइप करता है, जैसे उसका मोबाइल से जन्म-जन्मांतर का रिश्ता है. बंदर का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को naturelife_ok नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 276,086 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- बंदर को तो किसी सरकारी पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहिए, यह हमसे कही ज्यादा तेज दिख रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- वह जिस तरह से स्क्रीन को स्क्रॉल कर रहा है, वो वाकई में गजब लग रहा है. यह भी पढ़ें: Monkey Viral Video: मां बंदरिया ने अपने बच्चे कुछ इस तरह से रगड़-रगड़ कर नहलाया, वायरल वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर बेड पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है और इस दौरान वो स्नैक्स खाते-खाते मोबाइल चला रहा है. बंदर को मोबाइल चलाते देख ऐसा लग रहा है, जैसे उसे इसमें महारथ हासिल है. बंदर मजे से स्क्रीन को स्क्रॉल करते हुए एक वीडियो से दूसरे वीडियो पर जा रहा है और उसे जो वीडियो पसंद आता है, उसे क्लिक करके देखने लगता है. इस बीच बंदर अपना सिर भी खुजलाता दिख रहा है, जिसे देखकर भी मुस्कुरा देंगे.