Viral Video: स्कूटी चलाते समय डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ा शख्स, फिर पिकअप ट्रक के बोनट पर गिरा धड़ाम और…
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूटी चलाते समय डिवाइडर से टकराकर शख्स हवा में उछल जाता है और फिर वो पिकअप ट्रक के बोनट पर धड़ाम से जा गिरता है, लेकिन उसकी किस्मत ऐन मौके पर उसका साथ दे जाती है, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच जाती है.
Accident Viral Video: सड़क पर वाहन चलाते समय अक्सर सावधानी बरतने और परिवहन नियमों का पालन करने की अपील की जाती है. बावजूद इसके लोग यातायात नियमों की अनदेखी कर देते हैं, जिसकी वजह से कई बार लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं. कई बार तो सड़क हादसे में लोग अपनी जान भी गवां बैठते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें स्कूटी (Scooty) चलाते समय डिवाइडर से टकराकर शख्स हवा में उछल जाता है और फिर वो पिकअप ट्रक के बोनट पर धड़ाम से जा गिरता है, लेकिन उसकी किस्मत ऐन मौके पर उसका साथ दे जाती है, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच जाती है.
दिल दहला देने वाले इस वीडियो को एक्स पर @effucktivehumor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 339.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में एक स्कूटर सवार आश्चर्यजनक तरीके से एक दुखद दुर्घटना से बच निकलता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इस शख्स के पास एक अभिभावक देवदूत होना चाहिए, चमत्कार है कि वह इस तरह कैसे चला गया, जबकि दूसरे ने लिखा है- सतर्क रहने के लिए पिकअप ड्राइवर को बधाई, इसका अंत बहुत बुरा हो सकता था. यह भी पढ़ें: Meerut: व्यक्ति ने जानबूझकर थार की छत पर जमाई धूल, लोगों पर उड़ाने के लिए तेज गति से चलाई गाड़ी- देखें वायरल वीडियो
स्कूटी चलाते समय डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ा शख्स
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब स्कूटर चला रहा शख्स एक डिवाइडर के सामने बने रैंप से टकरा जाता है और उसका नियंत्रण खो जाता है. जैसे ही उसका स्कूटर उसकी पकड़ से छूट गया, वह हवा में बहुत तेज उछलकर सामने आ रहे पिकअप ट्रक के बोनट पर आगे की ओर सीधा जा गिरा. ऐसे में ब्रेक लगाने में ड्राइवर की सजगता से संभावित टक्कर टल गई. घटना के वीडियो को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है और उन्हें लग रहा है कि यह किसी एक्शन फिल्म का सीन हो.