Viral Video: यात्रियों से भरी बस में झूला लगाकर उसमें आराम फरमाने लगा शख्स, फिर जो हुआ... आप भी देखें
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों से भरी बस के अंदर हेमक लगाकर एक शख्स उसमें आराम फरमाने लगता है. वो हेमक में ही सोने की जिद करने लगता है और उसकी हरकत को देखकर बस ड्राइवर को गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो जाती है और वो बस चलाने से इनकार कर देता है.
Viral Video: झूला झूलना अधिकांश लोगों को काफी पसंद आता है, इसलिए लोग हरियाली के बीच या फिर अपने घर में झूला लगाकर आराम फरमाते हैं. बगीचों में वैसे तो अक्सर लोग झूलों का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन जहां झूले नहीं होते हैं वहां हेमक लगाकर लोग इसका आनंद लेते हैं. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें यात्रियों से भरी बस (Bus) के अंदर हेमक (Hammock) लगाकर एक शख्स उसमें आराम फरमाने लगता है. वो हेमक में ही सोने dfmkdjghfdx dfjenmकी जिद करने लगता है और उसकी हरकत को देखकर बस ड्राइवर को गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो जाती है और वो बस चलाने से इनकार कर देता है.
इस वीडियो को एक्स पर Champagne Sloshy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक बस में दो पोल से जोड़कर एक हेमक लगाया हुआ है, जिसमें शख्स आराम से लेटकर आराम कर रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- ये तरीका सही नहीं है, लेकिन वीडियो बहुत मजेदार है. एक अन्य ने लिखा है- हेमक के दोनों सिरे काट दो. यह भी पढ़ें: Shocking Video: हवा में अटके झूले में काफी देर तक उल्टे लटके रहे लोग, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल
बस में झूला लगाकर आराम फरमाता शख्स
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हेमक में लेटा हुआ है, जिसे ड्राइवर कुछ समझाने की कोशिश कर रहा है. ड्राइवर शख्स से कहता है कि मैं आपको वो साइन दिखाता हूं, जिस पर लिखा है हेमक्स अलाउड नहीं है. इस पर शख्स ने जवाब दिया कि मैं आपको नहीं देख सकता और आप मुझे नहीं देख सकते. दोनों की बहस को देखकर एक पैसेंजर भी हेमक से बाहर आने की सलाह देता है, जवाब में शख्स ड्राइवर से बस चलाने के लिए कहता है, लेकिन ड्राइवर बस चलाने से मना कर देता है.