Viral Video: सड़क पार कर रहे नन्हे हाथी को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर तो शख्स ने ऐसे बचाई उसकी जान
सोशल मीडिया पर मानवता का अनोखा उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हाथी को बचाने की कोशिश करता है, जिसे सड़क पार करते समय एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकार सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जो कि मूल रूप से रायटर्स द्वारा शेयर किया गया था.
Viral Video: आए दिन हाथियों (Elephants) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते (Viral Videos) रहते हैं. हाथियों के कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं, जिन्हें हम बार-बार देखना पसंद करते हैं, जबकि हाथियों के कुछ ऐसे भी वीडियो पहले सामने आए हैं, जिनमें हाथियों पर इंसानों की बर्बरता के उदाहरण दिखाई दिए. इस बीच सोशल मीडिया पर मानवता की अनोखी मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नन्हे हाथी (Baby Elephant) को बचाने की कोशिश करता है, जिसे सड़क पार करते समय एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर रीट्वीट किया है, जो कि मूल रूप से रायटर्स द्वारा शेयर किया गया था.
सुशांत नंदा द्वारा रायटर्स के वीडियो को रीट्वीट किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 21 दिसंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को 894.3k व्यूज, 6.2k रीट्वीट्स और 14.5k लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Elephant Calf Rescued in Assam: असम के एक गांव में मिट्टी के गड्ढे में गिरे हाथी के घायल बछड़े को किया गया रेस्क्यू, देखें तस्वीरें
देखें वीडियो-
करीब 1.5 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी सड़क पर बेसुध पड़ा है और एक थाई बचावकर्मी उसे बचाने की कोशिश करता है. शख्स हाथी के पेट वाले हिस्से को बार-बार पुश करता है, ताकि हाथी को होश आ सके. आखिरकार शख्स की मेहनत रंग लाती है और हाथी को होश आ जाता है. वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि नन्हा हाथी चल-फिर रहा है और वह स्वस्थ भी लग रहा है.