![Viral Video: मैकडॉनल्ड्स में शख्स ने छोड़ दिए दर्जनों चूहे, देखते ही देखते मच गई अफरा-तफरी Viral Video: मैकडॉनल्ड्स में शख्स ने छोड़ दिए दर्जनों चूहे, देखते ही देखते मच गई अफरा-तफरी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/11/Rat-380x214.jpg)
Viral Video: इजराइल (Israel) और हमास (Hamas) में छिड़े युद्ध के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर कई रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इस बीच एक फिलिस्तीनी समर्थन विरोध जताने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स दर्जनों चूहे लेकर पहुंचता है और उन्हें मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के एक आउटलेट में छोड़ देता है. आउटलेट में दर्जनों चूहों को देखकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है और लोग डर के मारे यहां-वहां भागने लगते हैं. यह वीडियो बर्मिंघम के एक मैकडॉनल्ड्स आउटलेट का है, जिसमें शख्स सिर पर फिलिस्तीनी झंडा पहने हुए दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो एक्स पर @CrimeLdn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मैकडॉनल्ड्स में चूहे... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो 5.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: Uber: ‘मैं दोस्ती करना चाहता हूं’ उबर कैब ड्राइवर ने राइड के बाद महिला के वॉट्सऐप पर नंबर पर भेजे अनुचित संदेश, कंपनी ने किया रिएक्ट
देखें वीडियो-
Rats in McDonald's 😮 pic.twitter.com/hTpzkQ0ZyV
— London & UK Street News (@CrimeLdn) October 30, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की डिग्गी से प्लास्टिक के अलग-अलग डब्बे में दर्जनों चूहे रखे हैं, फिर एक बॉक्स उठाकर शख्स मैकडॉनल्ड्स में पहुंचता है और वहां जाकर चूहों को छोड़ देता है. वीडियो में शख्स फर्जी नंबर प्लेट पकड़े हुए नजर आ रहा है, जिस पर PAIISTN और Free Palestine लिखा हुआ था. बताया जाता है कि मैकडॉनल्ड्स ने इजराइली सैनिकों को हमास से युद्ध के बीच फ्री फूड देने का ऐलान किया था, शायद इसलिए शख्स ने इस आउटलेट में चूहे छोड़ दिए.