Viral Video: मां शेरनी को पुकारने के लिए नन्हे शेर ने लगाई ऐसी दहाड़, क्यूटनेस देख फिदा हो जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर एक बेहद मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेरनी के पीछे चलते हुए उसका बच्चा आवाज देने लगता है, लेकिन वो जिस अंदाज में अपनी मां को आवाज देता है, उसकी क्यूटनेस देखकर आप भी उस पर फिदा हो जाएंगे.

मां को आवाज लगाता नन्हा शेर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगल के खूंखार शिकारी जानवरों (Animals) की लड़ाई या फिर उनके द्वारा किए जाने वाले शिकार से जुड़े वीडियो देखकर जहां मन विचलित हो जाता है तो वहीं नन्हे जानवरों की क्यूटनेस और अटखेलियों वाले वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. छोटे जानवरों की शरारतों और उनकी क्यूट हरकतों को देखकर जैसे दिन खुशनुमा बन जाता है, इसलिए ऐसे वीडियोज लोगों को खासा आकर्षित करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शेरनी (Lioness) के पीछे चलते हुए उसका बच्चा (Baby Lion) आवाज देने लगता है, लेकिन वो जिस अंदाज में अपनी मां को आवाज देता है, उसकी क्यूटनेस देखकर आप भी उस पर फिदा हो जाएंगे.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और लोग इस पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत प्यारा शावक, ऐसा लग रहा था जैसे वह अपनी मां पर गुस्सा था और चिल्लाते हुए कह रहा था कि मेरा इंतजार करो. वहीं दूसरे ने लिखा है- हमें ये यादगार दृश्य दिखाने के लिए धन्यवाद लॉरेंट. यह भी पढ़ें: Amazing! अपने पांच शावकों के साथ जंगल में सैर करती दिखी बाघिन, दुर्लभ नजारा देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)

मां को पुकारने के लिए नन्हे शेर ने लगाई क्यूट दहाड़

तंजानिया के सेरेन्गेटी नेशनल पार्क से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नन्हा शेर अपनी मां को पुकारते हुए नजर आ रहा है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक 14 दिन का शावक अपनी मां के पीछे चलते हुए प्यारी सी दहाड़ निकालता है. दहाड़ लगाते वक्त उसकी क्यूटनेस देखते ही बनती है और उसकी आवाज को बार-बार सुनने का मन करता है. बताया जा रहा है कि इस मनमोहक नजारे को अगस्त 2024 में सफारी गाइड लॉरेंट सैमिला ने कैप्चर किया था, जो वायरल हो गया है.

Share Now

\