![Viral Video: दो खूंखार बाघों के बीच हुई भयंकर लड़ाई, पर्यटकों ने कैमरे में रिकॉर्ड की किया खौफनाक मंजर Viral Video: दो खूंखार बाघों के बीच हुई भयंकर लड़ाई, पर्यटकों ने कैमरे में रिकॉर्ड की किया खौफनाक मंजर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/Tiger-3-380x214.jpg)
Tigers Fight Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में ज्यादातर वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) जानवरों को देखने के लिए जंगल सफारी (Jungle Safari) पर निकल जाते हैं या फिर किसी चिड़ियाघर में जाकर वो जंगली जानवरों (Wild Animals) का करीब से दीदार करते हैं, जबकि कई लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर उनसे जुड़े वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. जंगली जानवरों से जुड़े वीडियोज की सोशल मीडिया पर भरमार दखने को मिलती है, लेकिन कई बार शिकार या फिर खूनी संघर्ष से जुड़े वीडियो विचलित करने वाले भी होते हैं. इस बीच एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो खूंखार बाघों (Tigers) की लड़ाई हो रही है और इस खौफनाक मंजर को वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को @RavindraIfs नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दो टाइटन्स के बीच लड़ाई. कान्हा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के आपसी संघर्ष को हमारे टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद किया... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 11k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकारी बाघ ने दबोच ली जंगली सूअर की गर्दन, कुछ ही देर में बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट
दो बाघों के बीच हुई भयंकर लड़ाई
A battle between two titans..
कान्हा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के आपसी संघर्ष को हमारे टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद किया...#tiger #nature #wild pic.twitter.com/F4v3UKPhm6
— Ravindra Mani Tripathi (@RavindraIfs) January 27, 2025
दरअसल, मध्य प्रदेश के कान्हा रिजर्व टाइगर की यात्रा के दौरान पर्यटकों को एक असाधारण दृश्य देखने को मिला, जिसमें दो बाघों का जब आमना-सामना होता है तो जैसे वो एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं और देखते ही देखते दोनों के बीच भयंकर लडाई शुरु हो जाती है. कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रवींद्र मणि त्रिपाठी ने इस वीडियो को शेयर कर बताया है कि पर्यटक ने राष्ट्रीय उद्यान की अपनी यात्रा के दौरान बाघों के बीच तीव्र लड़ाई को रिकॉर्ड कर लिया.