Viral Video: हाथियों को भी है अपनी सेहत का ख्याल, देखिए कैसे खाने से पहले नन्हे हाथी ने भोजन को किया साफ
हाथी अपनी सेहत को लेकर कितने सतर्क होते हैं, इसका उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हा हाथी खाना खाने से पहले अपने भोजन को अच्छी तरह से साफ करता है.
Baby Elephant Viral Video: जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है. खासकर, अगर बात हाथियों (Elephants) की करें तो उन्हें जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है, जो इंसानों की तरह परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं और उनकी तरह साफ-सफाई से खाना खाना पसंद करते हैं. हाथी अपनी सेहत को लेकर कितने सतर्क होते हैं, इसका उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हा हाथी (Baby Elephant) खाना खाने से पहले अपने भोजन को अच्छी तरह से साफ करता है. वो अपने भोजन को हवा में घूमा-घूमाकर उसे साफ करता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- स्वस्थ रहें... हाथी का बच्चा हवा में अपने भोजन को भून रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- कई बार कुछ जानवर हमें ऐसी चीजें सीखा देते हैं जो हमें किताबें नहीं बता पाते, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- वाकई ये हाथी काफी ज्यादा समझदार होते हैं. यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh: अकेला हाथी पार्वतीपुरम रेलवे स्टेशन पर 'मॉर्निंग वॉक' करता दिखाई दिया, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी और उसका छोटा सा बच्चा जंगल में घास खा रहे हैं. नन्हा हाथी अपनी सूंड में घास दबाकर उसे जोर-जोर से हवा में हिला रहा है. दरअसल, खाने से पहले हाथी इसलिए घास को जोर-जोर से हवा में हिला रहा है, ताकि उसमें लगे कीड़े-मकौड़े साफ हो जाएं और उसे खाने के लिए साफ-सुथरी घास मिले. लगभग सभी हाथी अपने खाने को खाने से पहले इसी तरह से उसे साफ करते हैं.