Viral Video: पानी की तरह एक झटके में शराब गटक गया डॉगी, नशे में धुत होते ही हुआ ऐसा हाल
सोशल मीडिया पर शराब के नशे में टल्ली कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉगी पानी की तरह एक झटके में शराब को गटक जाता है और जब उसे शराब का नशा हो जाता है तो उसकी हालत कुछ ऐसी हो जाती है, जिसे देखकर आप यकीनन हंस पड़ेंगे और आपको गुस्सा भी आ जाएगा.
Viral Video: शराब (Alcohol) के नशे में धुत्त होकर अच्छे-अच्छों के कदम लड़खड़ाने लगते हैं. कई लोग शराब पीकर सड़क या नाली में गिर पड़ते हैं. इंसानों के अलावा आपने शराब पीते बंदरों के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते (Dog) को शराब के नशे में टल्ली (Dunked) होते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर शराब के नशे में टल्ली कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें डॉगी पानी की तरह एक झटके में शराब को गटक जाता है और जब उसे शराब का नशा हो जाता है तो उसकी हालत कुछ ऐसी हो जाती है, जिसे देखकर आप यकीनन हंस पड़ेंगे और आपको गुस्सा भी आ जाएगा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर goldensfriend नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, नशे में टल्ली कुत्ते को देखकर नेटिजन्स भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह वीडियो मुझे किसी भी एंगल से फनी नहीं लग रहा है, दूसरे यूजर ने लिखा है- अपनी मौज-मस्ती के लिए उस बेजुबान का इस्तेमाल क्यों कर रहे हो. यह भी पढ़ें: Video: स्टेज पर परफॉर्मेंस के बीच में आ गया कुत्ता, करने लगा डांस रोकने की कोशिश, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी घर में पार्टी चल रही है और फैमिली मेंबर्स शराब पी रहे हैं. मालिक के बगल में उसका कुत्ता बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन मौके का फायदा उठाते ही ग्लास में रखे शराब को कुत्ता पानी की तरह पी जाता है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. टल्ली होने के बाद कुत्ता बेसुध हो जाता है और उल्टी करने लगता है.