Viral Video: कुत्ता बना अपनी गली का शेर, जिससे जान बचाकर भागता दिखा खूंखार तेंदुआ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुत्तों को देखकर खूंखार तेंदुए की न सिर्फ सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है, बल्कि वो अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने पर मजबूर हो जाता है.
Dog vs Leopard Viral Video: वो कहावत तो सुनी होगी आपने कि अपनी गली में कुत्ता (Dog) भी शेर होता है, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर इस कहावत को सच करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुत्तों को देखकर खूंखार तेंदुए (Leopard) की न सिर्फ सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है, बल्कि वो अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने पर मजबूर हो जाता है. कुत्तों से अपनी जान बचाकर भागते तेंदुए का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- अपनी गली के कुत्ते भी शेर होते हैं.
रात के अंधेरे में गली में शिकार के इरादे से पहुंचे तेंदुए को कुछ कुत्ते खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: घात लगाए बैठा था शेर, मौका पाते ही किया तेंदुए पर जानलेवा अटैक, लेकिन फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वैसे आए दिन रिहायशी इलाकों में तेंदुए के आतंक की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. शिकार के इरादे से कई बार तेंदुए जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कुत्ते नजर आ रहे हैं, जो रात के समय इंसानी बस्ती में घुसे तेंदुए को खदेड़ रहे हैं. तेंदुआ भी एक से ज्यादा कुत्तों को देखकर अपनी जान बचाकर भागने पर मजबूर हो जाता है.