Romance on Bike Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें पब्लिक प्लेस पर कपल अश्लील हरकतें करते हुए नजर आते हैं. दिल्ली मेट्रो से लेकर लोकल ट्रेन और सार्वजनिक जगहों से ऐसे कई नजारे सामने आते हैं, जहां कपल्स बेखौफ होकर एक-दूसरे को किस (Kiss) करने लगते हैं और दुनिया को भुलाकार रोमांस में खो जाते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल पर रोमांस का ऐसा खुमार छा जाता है कि चलती बाइक की टंकी पर बैठकर लड़की अपने बॉयफ्रेंड को किस करने लगती है. लड़का बाइक चला रहा होता है, जबकि लड़की उसे गले लगाकर किस कर रही होती है. इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
इस वीडियो को MansaRajasthani नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- वाहियात लोग, जबकि दूसरे ने लिखा है- फुहड़ता... यह भी पढ़ें: Delhi Metro Kissing Video: दिल्ली मेट्रो से किसिंग का एक और वीडियो हुआ वायरल, सरेआम लिपलॉक करता दिखा कपल
बाइक की टंकी पर बैठकर बॉयफ्रेंड को किस करती लड़की
कोटा के इन “खोटे” सिक्को को भी सँभालो , ये “रेजगारी” की जैसे ख़ुद तो “बिखरेंगे ही दूसरो को भी बिखेर देंगे ! pic.twitter.com/6YNRUzFPJZ
— राजस्थानी ताऊ🆗 (@MansaRajasthani) May 23, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का तेज रफ्तार से बाइक चला रहा है, जबकि उस बाइक की टंकी पर बैठी लड़की लड़के को गले लगाकर बार-बार किस कर रही है. इस नजारे को बगल से गुजर रहे कुछ बाइक सवारों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसमें दिखाई दे रहा है कि लड़की लगातार लड़के को गले लगाकर किस कर रही है. इस दौरान लड़की बाइक पर डांस के कुछ स्टेप्स भी करती है और जो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए अपनी हरकतों को जारी रखती है.