Viral Video: घर में बैठकर मजे से मोबाइल चला रहा था बच्चा, तभी कमरे में दबे पांव घुस आया तेंदुआ और फिर...
घर में घुसा तेंदुआ (Photo Credits: Instagram)

Leopard Viral Video: कभी-कभी माता-पिता अपने बच्चों को घर में अकेला छोड़कर कुछ देर के लिए किसी काम से बाहर निकल जाते हैं. माता-पिता की गैरमौजूदगी में बच्चे टीवी देखकर, गेम खेलकर या फिर दूसरे बच्चों के साथ खेलकर अपना समय बिताते हैं, लेकिन जरा सोचिए बच्चा घर में अकेला हो और तभी कहीं से दबे पांव घर में तेंदुआ घुस जाए तो क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा (Child) घर में बैठकर मजे से मोबाइल (Mobile) चला रहा होता है, तभी दबे पांव घर में खूंखार तेंदुआ (Leopard) घुस आता है. तेंदुए को देखते ही बच्चा हक्का-बक्का रह जाता है, लेकिन फिर बड़ी ही सावधानी से वो घर से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर देता है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @wildtrails.in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- समझदार और बहादुर बच्चा. तेंदुआ घर में घुसा तो बच्चे ने चतुराई से दरवाजा बंद कर दिया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 3,880 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Leopard Escape Rajiv Gandhi Zoo: राजीव गांधी जू के आइसोलेशन रूम से भागा तेंदुआ, तलाशी में जुटी प्रशासन, CCTV फुटेज हुआ वायरल 

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WildTrails.in (@wildtrails.in)

बताया जा रहा है कि यह मामला महाराष्ट्र के मालेगांव का है, जहां 12 साल का एक बच्चा घर में सोफे पर बैठकर मोबाइल फोन चला रहा था. उसी दौरान दरवाजा खुला देखकर एक तेंदुआ दबे पांव घर में घुस आया. तेंदुए को घर में दाखिल होते देख बच्चा सावधानी से उठता है और दरवाजा बंद करके बाहर निकल जाता है. यह सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग बच्चे की समझदारी की सराहना कर रहे हैं.