Viral Video: चेक पोस्ट जहां पहले अफगानिस्तानी ट्रैफिक पुलिस और सेना हुआ करती वहां अब तालिबानी हैं तैनात, देखें वायरल वीडियो
हर जगह फ़ैल चुके हैं तालीबानि (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: तालिबानी हर जगह हैं, उन चौकियों पर जहां पहले आधिकारिक अफगानी पुलिस या सेना के बैरिकेड्स हुआ करते थे. वहां अब तालिबानी तैनात हैं. शहर में आज उतनी दहशत नहीं है, जितनी कल थी. तालिबानी ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहे हैं, वे कारों की तलाशी ले रहे हैं, और वे विशेष रूप से उन वाहनों की तलाशी ले रहे हैं जो पुलिस और सेना के थे, जिन्हें उन्होंने जब्त कर लिया है. तालिबान के लड़ाके अगर खुद उन वाहनों को चला रहे हैं, तो उन्हें भी चौकियों पर रोक दिया जा रहा है. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि ये सुनिश्चित कर सकें कि इन वाहनों तालिबानियों के वेश में लुटेरे और चोर तो नहीं हैं. यह भी पढ़ें: Afghanistan Crisis: तालिबान का दावा, महिलाओं के साथ नहीं होगा भेदभाव, इस्लाम के मुताबिक मिलेगा उनका अधिकार, काम भी करने की होगी इजाजत

अफगानिस्तान की सड़क का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक तालिबानी सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करता हुआ दखाई दे रहा है. यहीं नहीं कुछ लोग सड़क पर वाहनों को भी चेक कर रहे हैं. सड़कों पर हर जगह अफगानी सेना और पुलिस की जगह तालिबानी फ़ैल चुके हैं और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को अफगानिस्तान में नजारा कुछ और था. तालिबान द्वारा कब्ज़ा किये जाने के बाद लोग बिना पासपोर्ट और टिकट के एयरपोर्ट पहुंचे थे.

देखें वीडियो:

ख़बरों के अनुसार लोग उज्बेकिस्तान जाने के लिए बिना टिकट और पासपोर्ट के पहुंचे थे - उन्हें लगा कि वे किसी भी विमान से जा सकते हैं और दुनिया में कहीं और उड़ान भर सकते हैं. हजारों लोग बिना भोजन और पानी के एयरपोर्ट के अंदर फंस गए. कई महिलाएं और बच्चे और विकलांग वहां फंसे हुए थे. यह भी पढ़ें: Afghanistan Crisis: तालिबान को लुभाने के लिए चीन तैयार, उइगर प्रतिक्रिया की आशंका

लेकिन वीडियो में अफगानिस्तान की स्तिथि बहुत शांत लग रही है. लाइफ नॉर्मल लग रही है. ट्रैफिक बहुत कम दिखाई दे रहा है, ज्यादातर दुकानें बंद हैं. लेकिन लोग कल से ज्यादा शांत दिख रहे हैं. कल, हर कोई गुस्से में था. सड़कों पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक जाम था. महिलाओं को अकेले सड़क पर देखा जा रहा है. कुछ ने नीले रंग का बुर्का पहना हुआ था. तालिबानी उनके साथ नॉर्मल पेश आ रहे हैं.