Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने के लिए कुछ लोगों पर रील्स (Reels) बनाने का नशा इस कदर सवार रहता है कि वो इसके लिए अपनी जान भी जोखिम में डालने को तैयार रहते हैं. ये लोग अच्छी रील के चक्कर में बड़ी से बड़ी मुसीबत मोल लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं, जिसके चलते कई बार उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. कई लोग तो अपनी जान खतरे में डालकर बाइक या कार से स्टंट (Stunt) करने लगते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के थार लेकर समुद्र के किनारे घूमने के लिए आते हैं और रील्स बनाने के चक्कर में उनकी कार समंदर की लहरों में फंस जाती है, जिसके चलते न सिर्फ उन्हें परेशान होना पड़ता है, बल्कि उन पर एफआईआर (FIR) भी दर्ज हो जाती है.
इस वीडियो को @priyarajputlive नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 117.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- अति आत्मविश्वास के चक्कर में युवा कई बार मूर्खता की सभी हदें लांघ जाते हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा है- बह जाती थार तब समझ आता, यहां से निकलने के बाद फिर से हेकड़ी दिखाएंगे. यह भी पढ़ें: Viral Video: रील बनाने की ऐसी दीवानगी! खतरनाक स्टंट करने के लिए लड़के का हाथ थामकर हवा में लटकी लड़की
समंदर की लहरों में फंसी थार
रील के चक्कर में इन्होंने अपनी थार मजधार में फँसा ली.
लड़कों का यह समूह गुजरात में समुद्र में स्टंट करने पहुंचा था. लेकिन जब समुद्र ने अपना खेल दिखाया तो इनका दिमाग़ ठिकाने आ गया. बहुत मशक्त के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियाँ निकाली गईं. pic.twitter.com/BAS477NOpo
— Priya singh (@priyarajputlive) June 23, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के रील बनाने के लिए दो थार कारों को कच्छ के मुंद्रा तट पर गहरे पानी में उतार देते हैं. उसी दौरान हाईटाइड आने की वजह से दोनों वाहन लहरों की चपेट में आ जाते हैं. समंदर की लहरों में कारों के फंस जाने की वजह से आसपास मौजूद कुछ लोग लड़कों की मदद के लिए आगे आते हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन लड़कों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है.