Viral Video: इंसानियत की अनोखी मिसाल! अपाहिज हाथी को शख्स ने लगाए नकली पैर, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपाहिज हाथी को आर्टिफिशियल पैर यानी नकली पैर लगाता है, ताकि हाथी आसानी से चल-फिर सके. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हमारे चारों ओर अंधकार के बावजूद रोशनी है.
Viral Video: अगर इंसान शारीरिक रूप से विकलांग (Handicapped) हो तो उसे अपनों का सहारा मिल जाता है और उसका इलाज भी कराया जा सकता है, लेकिन अगर कोई जानवर (Animals) शारीरिक रूप से विकलांग हो जाए तो उसे सहारा मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपाहिज हाथी (Handicapped Elephants) को आर्टिफिशियल पैर (Artificial Leg) यानी नकली पैर लगाता है, ताकि हाथी आसानी से चल-फिर सके. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हमारे चारों ओर अंधकार के बावजूद रोशनी है.
शेयर किए जाने के बाद से अब तक करीब 22 सेकेंड के इस वीडियो 28.8K से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा इसे 2.6K लाइक्स और 355 रीट्वीट्स मिल चुके हैं. इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Elephants Viral Video: हाथियों के झुंड ने एकजुट होकर अपने क्षेत्र में दाखिल हुए लोगों को ऐसे भगाया, वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स विकलांग हाथी के जीवन को आसान बनाने का प्रयास कर रहा है. यह शख्स विकलांग हाथी को आर्टिफिशियल पैर लगाता है और नकली पैर लगने के बाद हाथी आसानी से चलता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि इसी तरह का एक वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें हाथी नकली पैर के सहारे चलता-फिरता दिख रहा है.