Viral Pics: अमेरिका के एक चिड़ियाघर के पास बैठे चीता को देख घबराए लोगों ने बुलाई पुलिस, फिर जो हुआ…
अमेरिका के ओरोहन के मुल्नोमा काउंटी में चीता के दर्शन होना असामान्य नहीं है. बताया जाता है कि हाल ही में जब स्थानीय लोगों ने चीता को पास के चिड़ियाघर के पास बैठे देखा तो वो दंग रह गए और फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन जब पास जाकर देखा गया तो वह एक सॉफ्ट टॉय निकला. इस घटना की तस्वीरें अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
Viral Pics: अमेरिका के एक चिड़ियाघर (Zoo in America) के पास चीते (Cheetah) को बैठा देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. चीते को देखकर घबराए लोगों ने आनन-फानन में पुलिस (Police) को बुलाया, लेकिन जब पास जाकर देखा तो लोग हैरत में पड़ गए. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, अमेरिका के ओरोहन के मुल्नोमा काउंटी (Multnomah County Sheriff's Office) में चीता के दर्शन होना असामान्य नहीं है. बताया जाता है कि हाल ही में जब स्थानीय लोगों ने चीता को पास के चिड़ियाघर के पास बैठे देखा तो वो दंग रह गए और फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन जब पास जाकर देखा गया तो वह एक सॉफ्ट टॉय निकला. इस घटना की तस्वीरें अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
मल्टीनामा काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ लिखा है- आज सुबह हमें एक फोन आया, जिसमें हमें सूचना दी गई कि ग्रीन हिल्स में सड़क के ऊपर एक ऊंचे स्थान पर तेंदुए को देखा गया है. वर्षों से समय-समय पर वेस्ट हिल्स में कौगर देखे जाते हैं, लेकिन एक चीता हमारे लिए नया था. यह भी पढ़ें: Shocking! जब चीते और शेर के सामने आ गया लंगूरों का झुंड, तो दुम दबाकर भागने को हुए मजबूर (Watch Viral Video)
देखें तस्वीरें-
सूचना मिलने के बाद जब पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची और जब जानवर के पास जाकर देखा तो हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि वह असली जानवर नहीं था, बल्कि वह एक सॉफ्ट टॉय था. चीते की तरह दिखने वाले इस सॉफ्ट टॉय की तस्वीरों को पसंद किया जा रहा है. इस पर यूजर्स ने अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.