VIDEO: रक्षाबंधन पर विनेश फोगाट को गिफ्ट में मिली नोटों की गड्डी, फिर भी महिला पहलवान ने भाई की कर दी खिंचाई, मजेदार वीडियो वायरल
भारतीय कुश्ती की स्टार विनेश फोगाट ने अपने भाई के साथ राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर विनेश को उनके भाई ने तोहफा दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
चरखी दादरी, हरियाणा: भारतीय कुश्ती की स्टार विनेश फोगाट ने अपने भाई के साथ राखी का त्योहार अपने गांव बलाली में बड़े धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर विनेश को उनके भाई ने एक ढेर सारे नोटों का तोहफा दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विनेश फोगाट ने इस अवसर पर अपनी बचपन की यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि जब वे छोटे थे, तो उन्हें राखी पर सिर्फ 10 रुपये मिलते थे. पिछले साल उन्हें 500 रुपये मिले थे, लेकिन इस बार उनके भाई ने उन्हें एक नोटों पूरा बंडल ही गिफ्ट के तौर दे दिया.
राखी पर भाई-बहन का प्यार
राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को संजोने का पर्व होता है. विनेश ने इस खुशी के मौके पर कहा कि उनका भाई उनके लिए हमेशा एक प्रेरणा और समर्थन का स्त्रोत रहा है. विनेश और उनके भाई के इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर उत्साहित हैं और उनके परिवार के बीच के प्यार और एकता की तारीफ कर रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक 2024
विनेश फोगाट के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. अब विनेश पेरिस से अपने घर वापस आ चुकी हैं. भारत पहुंचने पर विनेश का भव्य स्वागत हुआ था. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर गांव पहुंचने तक फैंस ने विनेश को खूब प्यार दिया.
गौरतलब है कि विनेश कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के इवेंट में हिस्सा ले रही थीं. उन्होंने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन फाइनल वाले दिन उन्हें 100 ग्राम ज़्यादा वजन के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. इसके बाद भारतीय पहलवान ने सिल्वर मेडल की मांग थी, जिसे खारिज कर दिया गया था.