Video: सिर पर बर्तन और ढेर सारा सामान लेकर महिला ने पानी में चलाई बाइक, वीडियो देख हो जाएंगे दंग
अभ्यास और समर्पण से व्यक्ति कुछ भी हासिल कर सकता है, यहां तक कि सबसे कठिन तरकीबें भी. बाइक पर स्टंट करती एक महिला के ऐसे ही एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, लोग उसे 'सुपरवुमन' और 'वंडर वुमन' कह रहे हैं. मंगलवार को डॉक्टर अजयिता नाम की ट्विटर यूजर ने एक महिला की अद्भुत प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए एक वीडियो साझा किया है.
अभ्यास और समर्पण से व्यक्ति कुछ भी हासिल कर सकता है, यहां तक कि सबसे कठिन तरकीबें भी. बाइक पर स्टंट करती एक महिला के ऐसे ही एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, लोग उसे 'सुपरवुमन' और 'वंडर वुमन' कह रहे हैं. मंगलवार को डॉक्टर अजयिता नाम की ट्विटर यूजर ने एक महिला की अद्भुत प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में महिला पानी पर बाइक चलाती नजर आ रही है. अब आप सोचेंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, हम आपको बता दें कि महिला अपने सिर पर बर्तनों से भरा एक टब भी पकड़े हुए है, और एक हाथ में बाल्टी और दूसरे में बैग लिए हुए है. यह भी पढ़ें: Ghaziabad Viral Video: कंधे पर लड़की को बैठाकर इस महिला ने चलाया बुलेट, जानलेवा स्टंट देखकर उड़ जाएंगे होश
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है,'उसके पास कई प्रतिभाएं हैं. 41 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हो गया है और इसे 8.6 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. लोग उनके बैलेंसिंग के इस टैलेंट से प्रभावित हैं और उनकी अद्भुत प्रतिभा ने कई लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. कुछ यूजर्स ने कमेंट भी किया कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं तो कुछ इसे महिला सशक्तिकरण का अद्भुत उदाहरण बताते हैं.
देखें ट्वीट:
इंटरनेट पर महिला का यह टैलेंट देखकर लोग बहुत प्रभावित हैं. इस वीडियो पर लोग अलग -अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने महिला को वंडर वुमन कहा है. एक यूजर ने लिखा,'मैंने आज तक एक पुरुष को ऐसा कभी करते नहीं देखा है. वहीं एक और यूजर ने लिखा,'सुपर वूमन.