Kannauj Viral Video: यूपी के कन्नौज से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां तालग्राम थाना क्षेत्र में एक नाई पर मालिश के दौरान थूक का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कर्मचारी एक ग्राहक के चेहरे पर मसाज कर रहा है. इस दौरान वह दो बार अपने हाथ में थूकता है और ग्राहक के चेहरे पर उसे रगड़ देता है. मसाज के दौरान आंख बंद रहने से ग्राहक को इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाता है. हालांकि, इस वायरल वीडियो पर कन्नौज पुलिस ने संज्ञान ले लिया है और 'एक्स' पर प्रतिक्रिया भी दी है. कन्नौज पुलिस ने लिखा कि तालग्राम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है.
ग्राहक के चेहरे पर थूक से मसाज
उपरोक्त प्रकरण में थाना तालग्राम पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— kannauj police (@kannaujpolice) August 7, 2024











QuickLY