Little Girl Swims With Python: अपने पालतू अजगर के साथ पूल में स्विमिंग करती 8 साल की लड़की, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

अजगर के चंगुल में अगर कोई आ जाए तो उसका बचना लगभग नामुमकिन होता है, लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी लड़की 11 फुट लंबे अजगर के साथ पूल में स्विमिंग करती दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, जिसमें 8 साल की लड़की बेखौफ होकर अजगर के साथ स्विमिंग कर रही है.

अजगर के साथ स्विमिंग करती लड़की (Photo Credits: Twitter)

Little Girl Swims With Python: सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में अजगर को सबसे विशालकाय माना जाता है. एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के वनों में पाए जाने वाले अजगर (Python) विषहीन सर्प प्रजाति हैं. आमतौर पर अजगर पेड़ों पर चुपचाप पड़े रहे हैं और शिकार के पास आते ही उस पर कूद पड़ते हैं. अजगर अन्य प्राणियों को अपना आहार बनाते हैं और गला घोंटकर उन्हें निगल जाते हैं. अजगर के चंगुल में अगर कोई आ जाए तो उसका बचना लगभग नामुमकिन होता है, लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी लड़की 11 फुट लंबे अजगर (11 Foot Long Python) के साथ पूल में स्विमिंग (Swimming) करती दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

बताया जा रहा है कि इजरायल (Israel)  में रहने वाली 8 साल की इस लड़की (8 Years Old Girl) के पास करीब 3 मीटर लंबा पालतू अजगर (Pet Python) है. यह लड़की अपने घर के बैकयार्ड में मौजूद स्विमिंग पूल में इस पालतू अजगर के साथ स्विमिंग करना पसंद करती है. अजगर का नाम बेले है, जो वॉल्ट डिज्नी की प्रसिद्ध श्रृंखला ब्यूटी एंड द बीस्ट से प्रेरित है. रॉयटर्स (Reuters) के अनुसार, इनबार (Inbar) नाम की यह नन्ही लड़की अपने माता-पिता के साथ दक्षिणी इजराइल में कृषि समुदाय के एक पशु अभ्यारण्य में रहती है. जानवर उनके आसपास रहते हैं और बेले नाम का अजगर उनके पालतू जानवरों में से एक है. यह भी पढ़ें: Burmese Python: फ्लोरिया एवरग्लेड्स में Snake Hunters ने पकड़ा एक विशाल बर्मीज अजगर, देखें हैरान करने वाली तस्वीरें और वीडियो

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्कूल बंद है, जिसके चलते नन्ही लड़की को अपने पालतू अजगर के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिल रहा है. इनबार को सांपों से प्यार है. उसने रॉयटर्स को बताया कि उसे अजगर के साथ घूमना और समय बिताना बेहद पसंद है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह 8 साल की नन्ही लड़की बेखौफ होकर अपने पालतू अजगर के साथ पूल में स्विमिंग का आनंद ले रही है और अजगर भी लड़की का बेस्ट फ्रेंड बनकर उसका साथ दे रहा है.

Share Now

\