हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में एक आवारा गाय ने 65 वर्षीय गुरदीप कौर पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. यह घटना शहर के पटेल नगर इलाके में हुई, जहां बुजुर्ग महिला घुटनों की परेशानी के कारण छड़ी के सहारे घर के गेट तक आ रही थीं. तभी अचानक एक काले रंग की गाय ने उन पर हमला कर दिया.
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि गाय किस तरह महिला पर टूट पड़ी और उनके गले में सींग घुसा दी. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. गाय ने हमला करने के बाद भी महिला को लगातार अपने सींगों से मारती रही. आसपास के लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन डर के मारे काफी देर तक कोई पास नहीं जा सका.
हरियाणा : कुरुक्षेत्र में गाय ने 65 वर्षीय गुरदीप कौर को पटक–पटककर मार डाला
बुजुर्ग महिला छड़ी के सहारे घर के गेट तक आई थीं। तभी गाय ने हमला कर दिया. pic.twitter.com/cfWqNNwHtj
— Shubham Rai (@shubhamrai80) July 28, 2024
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शाम को शहर के ब्रह्मा चौक पर जाम लगा दिया. पुलिस और प्रशासन के आश्वासन पर लगभग आधे घंटे बाद जाम खुलवाया जा सका. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उन्हें सीएम आवास ले जाकर बांध देंगे.
यह घटना हरियाणा में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को उजागर करती है, जिससे लोगों को लगातार खतरा बना हुआ है. यह दुखद घटना सरकार और प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि इस मुद्दे पर तुरंत और प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए.