Vanshika’s Viral Break-Up Rant Video With Best Friend: दो महीने की रिलेशनशिप में डंप होने के बाद वंशिका का ब्रेक-अप वीडियो हो रहा वायरल, देखें मजेदार Memes

यह विडियो @hajarkagalwa नाम की हैंडल से शेयर किया है. थोड़े देर के बाद ही सोशल मीडिया युसर्स ने हाथों हाथ लिया और तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. इस विडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से शरेव किया है.

सोशल मीडिया पर आज वंशिका ट्रेंड कर रहा है इसके पीछे का कारण ऐसा है कि आप भी सुनकर हंस पड़ेंगे और सोच में पड़ जायेंगे. बरहाल इस विडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है वंशिका ने मात्र 2 महीने के रिलेशनशिप में काफ़ी अफ्फोर्ट डालती है, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड उसके दो महीने की सालगिरह पर छोड़ देता है जिसके बाद दुखी वंशिका अपने बेस्ट फ्रेंड से सारी बातें शेयर करती है. जिसको उसने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर मिम्स की मटेरियल बन गयी है. यह विडियो @hajarkagalwa नाम की हैंडल से शेयर किया है. थोड़े देर के बाद ही सोशल मीडिया युसर्स ने हाथों हाथ लिया और तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. इस विडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से शरेव किया है.

ट्वीट देखें:

Share Now

\