दूल्हा मंडप में ले रहा था सात फेरे, ढाई साल की बच्ची लेकर मंडप में पहुंची पूर्व प्रेमिका, रुकवाई शादी
अब तक आपने फिल्मों में ही देखा और सुना होगा कि मंडप में दूल्हे की शादी हो रही है और उसकी पूर्ण प्रेमिका शादी रुकवाने के लिए आ धमकती है. लेकिन मामला असल जिंदगी में भी हुआ है. ये घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है. 200 बाराती मेरठ के परतारपुर इलाके से पांची गांव पहुंचे थे. सब कार्यक्रम ठीक से हुआ. शादी भी शुरू हो गई, मंडप में जब दूल्हा- दुल्हन की शादी हो ही रही थी....
अब तक आपने फिल्मों में ही देखा और सुना होगा कि मंडप में दूल्हे की शादी हो रही है और उसकी पूर्ण प्रेमिका शादी रुकवाने के लिए आ धमकती है. लेकिन मामला असल जिंदगी में भी हुआ है. ये घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है. 200 बाराती मेरठ के परतारपुर इलाके से पांची गांव पहुंचे थे. सब कार्यक्रम ठीक से हुआ. शादी भी शुरू हो गई, मंडप में जब दूल्हा- दुल्हन की शादी हो ही रही थी. तभी दुल्हे की पूर्व प्रेमिका अपनी ढाई साल की बच्ची के मंडप में आ धमकी और बच्ची को दुल्हे की बेटी बताते हुए उसकी गोद में रख दिया. ये सब देखकर बाराती हैरान हो गए. बस क्या था उसके बाद लड़की वालों ने शादी रुकवा दी और सभी बारातियों को बंधक बना लिया. घटना स्थल पर पुलिस भी आई लेकिन दोनों पक्षों ने समझौता करने से इनकार कर दिया. खबरों के अनुसार दुल्हे का अपनी ही रिश्तेदारी की एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध था. लेकिन दुल्हे ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद युवती की शादी कहीं और कर दी गई. युवती के पति को भी महिला के प्रेम संबंधो के बारे में पता चल गया और उसने महिला को रखने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: 4 फेरों के बाद टॉयलेट का बहाना बनाकर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन
मंडप में आकर दुल्हे की पूर्व प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया और बारात में आई महिलाओं से भी मारपीट की. पुलिस ने आकर मामले को शांत कराया. लेकिन दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार नहीं हैं. बुधवार रात से ही दुल्हे समेत 200 बारातियों को दुल्हन पक्ष ने बंधक बनाकर रखा है. इस मामले पर पंचायत का फैसला आने पर ही आगे कोई बात बनेगी.