Uttar Pradesh: पत्नी ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस तो बदला लेने के लिए गुस्साए पति ने उठाया ऐसा शर्मनाक कदम…
उत्तर प्रदेश के कानपुर से पति-पत्नी की लड़ाई का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया तो गुस्साए पति ने बदला लेने के लिए ऐसा शर्मनाक कदम उठा लिया, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया.
कानपुर: शादी (Wedding) के बाद पति-पत्नी (Husband-Wife) के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होना स्वाभाविक है, कई बार पति-पत्नी के बीच की लड़ाई पुलिस थाने तक पहुंच जाती है और वो एक-दूसरे पर गंभीर आरोप तक लगाने से नहीं चूकते हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से पति-पत्नी की लड़ाई का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने में दहेज उत्पीड़न (Dowry Harassment) का मामला दर्ज कराया तो गुस्साए पति ने बदला लेने के लिए ऐसा शर्मनाक कदम उठा लिया, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया. पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उसका मोबाइल नंबर अपने 30 दोस्तों में बांट दिया और उनसे अपनी पत्नी को अश्लील मैसेजेस भिजवाए.
अश्लील मैसेजेस से तंग आकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की, जिसके बाद उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि चकेरी इलाके में रहने वाले आरोपी शख्स की शादी 2019 में श्याम नगर रहने वाली महिला से हुई थी, लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी. पत्नी का कहना है कि उसके पति के घरवालों ने झूठ बोलकर शादी करवाई थी और शादी के बाद भी पति कोई काम नहीं कर रहा था. यह भी पढ़ें: UP Shocker: दहेज के लिए नई दुल्हन को उतारा मौत के घाट, ससुराल वाले फरार
कथित तौर पर महिला का कहना है कि शादी के लिए उसके परिवार वालों ने 15 लाख रुपए खर्च किए थे और शादी के करीब दो साल बाद 2021 में महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था. हालांकि कई बार समझौते की कोशिश की गई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो मजबूर पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करानी पड़ी.
महिला की मानें तो थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद उसका पति इस कदर गुस्सा हो गया कि उसने बदला लेने के मकसद से उसका नंबर अपने 30 दोस्तों को भेज दिया, जिसके बाद से महिला के फोन पर अश्लील मैसेजेस, फोटोज और वीडियो आने लगे. आखिर में महिला इसकी शिकायत लेकर कमिश्नर के पास पहुंची और जिसके बाद उसे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया गया.