Uttar Pradesh: अलीगढ़ में एक गहनों की दुकान में दिन दहाड़े लूट का क्लिप वायरल, देखें वीडियो

ट्विटर पर एक ज्वेलरी की दुकान में दिन दहाड़े लूट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुकान के मालिक और कुछ लोगों के होने के बावजूद तीन शख्स मास्क पहनकर दुकान में घुस आए और डरा धमका कर अपने साथ लाए बैग में सोना और चांदी बटोरने लगे.

शॉप लूटते लूटेरे, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

ट्विटर पर एक ज्वेलरी की दुकान में दिन दहाड़े लूट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुकान के मालिक और कुछ लोगों के होने के बावजूद तीन शख्स मास्क पहनकर दुकान में घुस आए और डरा धमका कर अपने साथ लाए बैग में सोना और चांदी बटोरने लगे. आपने ऐसी वारदात अब तक सिर्फ फिल्मों में देखी होगी लेकिन ये असल ज़िन्दगी में हुई है. वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि लूटेरे कुल तीन लोग हैं और उन्होंने अपने मुंह पर सिर्फ मास्क पहना हुआ है. उन सभी ने अपना मुंह छुपाने की कोशिश नहीं की. उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें अपने पकड़े जाने का डर ही नहीं है. यह भी पढ़ें: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद, हाई अलर्ट के बीच दिनदहाड़े डकैती कर लाखों की ज्वेलरी लेकर भागे: देखें VIDEO

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकान में पहले से ही तीन कस्टमर मौजूद होते हैं और काउंटर पर दो लोग बैठे होते हैं. तभी दुकान का दरवाजा खुलता है और तीन शख्स एंट्री लेते हैं. दुकानदार उन्हें हाथ साफ करने के लिए हैंडसैनिटाइजर देता है, हैंडसैनिटाइजेशन के बाद दो शख्स अपने पैंट में से दो तमंचे निकालते हैं. तमंचा दिखाकर वो तीनों सारे गहने अपने साथ लाए बैग में भर लेते है और मिनटों में ही वहां से चंपत हो जाते हैं.

देखें वीडियो:

वीडियो में आप देख सकते हैं चोरी के दौरान दोनों दुकानदार कितनी दहशत में हैं. इसी का फायदा उठाकर वे सभी सामान लेकर रफूचक्कर हो गए. इस वीडियो को सचिन गुप्ता नाम के शख्स ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने के एक घंटे के भीतर 5.6 हजार लोगों ने देख लिया है. इसे देखकर लोग हैरान हैं और मौजूदा प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Share Now

\