Beed Woman Climbs Electric Pole Barefooted: महाराष्ट्र के बीड में बिजली के तारों से खेलती है उषा जगदाले, बिना सीढ़ी के सरपट चढ़ जाती है खंभों पर, देखें वीडियो
अब तक अपने बिजली के खम्भों पर बिजली का तार जोड़ते हुए पुरुष को ही देखा होगा. लेकिन महाराष्ट्र बीड जिले में एक महिला जिसका नाम उषा जगदाले है. जो बिना किसी सीढ़ी के पल घर में खम्भे पर बिजली का वायर जोड़कर आ जाती है.
मुंबई: अब तक अपने बिजली के खम्भों पर बिजली का तार जोड़ते हुए पुरुष को ही देखा होगा. लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले (Beed District) में एक महिला जिसका नाम उषा जगदाले (Usha Jagdale) है. जो बिना किसी सीढ़ी के पल घर में खम्भे पर चढ़कर बिजली का वायर जोड़कर आ जाती है. आपको सुनकर हैरानी जरूर होगी लेकिन यह हकीकत है. उषा जगदाले बीड जिले में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेट (MSEDCL) में बतौर तकनीशियन के तौर पर कर्मचारी हैं. वह बिजली के वायर जोड़ने के साथ ही बिजली के बाकाय बिल भी वसूलती हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने और उन्हें बिना किसी दिक्कत बिजली की आपूर्ति करने जिम्मेदारी उठाया है.
उनके इस काम को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस वीडियो को ‘आल इंडिया रेडियो न्यूज’ (All India Radio News) के ट्विटर पेज से शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि उषा बिना सीढ़ी और किसी सेफ्टी इक्विपमेंट के बिजली के खंभे पर पलभर में चढ़ती हैं और फिर टूटी हुई तारों को जोड़कर वापस नीचे भी आ जाती है. उनके इस कार्य को लेकर जहां कुछ लोग उषा के बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग आलोचना कर रह हैं. यह भी पढ़े: King Cobra Caught With Bare Hands: जांबाज महिला ने हाथ से कोबरा को पकड़कर जार में किया बंद, बहादुरी के कायल हुए लोग (Watch Video)
देखें वीडियो:
स्पोर्ट्स कोटे से MSEDCL में मिली है नौकरी:
उषा जलदाले को साल 2013 में उन्हें स्पोर्ट्स कोटा के माध्यम से MSEDCL में एक तकनीशियन के तौर पर नौकरी मिली. नौकरी मिलने के बाद उन्हें ऑफिस का काम ना देकर विभाग की तरफ से बाहर का काम बतौर तकनीशियन, खराब बिजली के तार, या फिर खम्भों पर चढ़कर फ्यूज जोड़ने, बकाया बिजली का बिल वसूलने का काम दिया गया. विभाग द्वारा उषा को जो भी काम मिला वह किसी काम को ना नहीं किया.
महाराष्ट्र के बीड जिले की आष्टी तालुका की रहने वाली उषा राज्य स्तर की स्पोर्ट्स गर्ल रह चुकी है उषा स्कूल के समय रहीं थी राज्य स्तर की चैंपियन, खो-खो टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं. स्कूल के समय वे कई स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं. वहीं उषा जगदाले के इस हौंसले ने दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है और अन्य महिलाओं के लिए वे प्रेरणा बन गई हैं