ULLU XXX Web Series Video: उल्लू की नई सीरीज द लास्ट शो का गाना ‘दिल है सीधा साधा’ में है हॉट सीन्स की भरमार, वीडियो हुआ रिलीज
अब एक नई सीरीज आने जा रही है. जिसका नाम है द लास्ट शो. इस सीरीज का बेहद ही बोल्ड गाना रिलीज कर दिया गया है. जिसमें एक से बढ़कर एक इरोटिक सीन्स की भरमार है.
उल्लू एप (Ullu) पर आने वाले कंटेंट हमेशा ही बोल्ड (Bold) दृश्यों से भरे होते हैं. जो इसके खास वर्ग के दर्शकों को बेहद पसंद आता है. यही कारण है कि इस प्लेटफॉर्म पर आए दिन नई नई सीरीज आते रहती है. ऐसे में अब एक नई सीरीज आने जा रही है. जिसका नाम है द लास्ट शो. इस सीरीज का बेहद ही बोल्ड गाना रिलीज कर दिया गया है. जिसमें एक से बढ़कर एक इरोटिक सीन्स की भरमार है.
इस गाने को देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाए. क्योंकि बोल्ड सीन्स के अलावा इसका म्यूजिक और लिरिक्स भी काफी मजेदार है. जो फैंस को बेशक पसंद आ रहें हैं. आप भी देखिए ये बोल्ड गाना.
इस गाने को देवेश सिंह ने गाया है जबकि म्यूजिक मनीष तेजस ने दिया है. तो वहीं लिरिक्स कुमार ने दिया है.
जाहिर है उल्लू एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब होता दिखाई दे रहा है. वैसे इस पूरी सीरीज को देखने के 8 जून का तक इंतजार करना होगा.