ULLU XXX Web Series Trailer: चाची के अवैध संबंध का भतीजे ने बनाया MMS, ब्लैकमेल करने को तैयार
इस ट्रेलर में दिखाया गया कि एक लड़का अपनी चाची के घर उनसे मिलने आया है. जिसका अफेयर उसके ससुर से चल रहा है. दोनों अपने नाजायज रिश्ते को लड़के से छिपाने के कोशिश करते हैं.
उल्लू एप (ULLU App) के बोल्ड वेब सीरीज की लोगों की बीच अच्छी खासी डिमांड बढ़ती जा रही है. यही कारण हैं कि इस पर आए दिन नए नए बोल्ड वेब सीरीज देखने को मिल रही है. तो वहीं यूजर्स भी इस इनके नए नए सीरीज के लिए बेकरार रहते हैं. अब उल्लू ने अपनी फेमस सीरीज जाने अनजाने में 4 का नया पार्ट ला रहे हैं. जिसका ट्रेलर एक बार फिर बेहद ही बोल्ड है.
इस ट्रेलर में दिखाया गया कि एक लड़का अपनी चाची के घर उनसे मिलने आया है. जिसका अफेयर उसके ससुर से चल रहा है. दोनों अपने नाजायज रिश्ते को लड़के से छिपाने के कोशिश करते हैं. लेकिन हवस के पुजारी ससुर के चलते दोनों की पोल लड़के सामने खुद जाती हैं. लेकिन चालाक भतीजे को जैसे ही दोनों के रिश्ते के बारे में जानकरी हुई वो दोनों का वीडियो बना लेता है. जिसके बाद वो अपनी चाची की ब्लैकमेल करता है. इस ट्रेलर में कई सारे इंटिमेट सीन्स हैं.
इस शो के पूरे एपिसोड्स को 28 मार्च को रिलीज किया जाएगा. इसे देखने के लिए दर्शकों को प्लेस्टोर से उल्लू एप डाउनलोड करके इसकी सब्सक्रिप्शन लेनी होगी.