Ullu एप के नए शो 'कमर की नाप' में पत्नी ने पति का नाजायज संबंध बनाने में की मदद, बंद कमरें में देखें वीडियो
कमर की नाप की कहानी एक पति और पत्नी के बीच के रिश्ते की है. दोनों हंसी खुशी अपना जीवन बिता रहे होते. लेकिन इनकी जिंदगी में अचानक बदलाव तब आ जाता है जब पति पत्नी को दर्जी का काम सीखने पर जोर देता है.
उल्लू एप (Ullu) हमेशा ही अपने बोल्ड (Bold) कंटेंट के चलते चर्चा में रहता है. इस पर आने वाले शो लोगों को हैरान कर देते हैं. शो की कहानी में बोल्डनेस के साथ साथ थ्रिलर और सस्पेंस का मजा भी खूब देखने को मिलता है. जो इसके खास वर्ग के दर्शक को बेहद पसंद भी आता है. ऐसे में अब एप पर एक नया शो आने जा रहा है जिसका नाम है कमर की नाप (Kamar Ki Naap). उल्लू के पॉपुलर शो चरमसुख की नई कहानी कमर की नाप का ट्रेलर सामने आ चुका है. जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहें हैं.
कमर की नाप की कहानी एक पति और पत्नी के बीच के रिश्ते की है. दोनों हंसी खुशी अपना जीवन बिता रहे होते. लेकिन इनकी जिंदगी में अचानक बदलाव तब आ जाता है जब पति पत्नी को दर्जी का काम सीखने पर जोर देता है. पत्नी घर आने वाली दर्जी से नाप लेना सीख रही होती तभी दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हो जाते हैं. दोनों के बीच इस प्रेम प्रसंग को पति देख लेता है. जिसके बाद वो अपनी पत्नी से एक ऐसी मांग कर देता है जिसे सुनकर वो दंग रह जाती है. ऐसे में क्या पत्नी महिला दर्जी को अपने पति के साथ संबंध बनाने के लिए तैयार कर लेगी? ये सब कुछ इस ट्रेलर में देखने को मिल रहा है.
इसके ट्रेलर को अब तक साढ़े 3 लाख से उपर व्यूज मिल चुके हैं. जबकि इस पूरे शो को 15 अक्टूबर से उल्लू एप पर देख सकेंगे.