समुद्र तट पर गुब्बारे के साथ खेलते नजर आए दो कुत्ते, मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल (Watch Viral Video)
दो कुत्तों के खेलने का एक मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो कुत्ते समंदर किनारे गुब्बारे से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में खेलते समय ये दोनों कुत्ते काफी खुश नजर आ रहे हैं और बस सब कुछ भुलाकर खेल को पूरी तरह से एन्जॉय करते दिख रहे हैं. वीडियो को BRFC हॉपकिन्स द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
Viral Video: जिस तरह से इंसानों के छोटे बच्चे खेल (Kids) का लुत्फ उठाते हैं, उसी तरह से जानवरों के बच्चों को भी खेल का आनंद (Enjoy Playing) लेते हुए कई बार देखा गया है. इससे पहले आपने नन्हे हाथियों (Baby Elephants) और अन्य जानवरों के खेलते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. इसी कड़ी में दो कुत्तों के खेलने (Two Dogs Playing) का एक मनमोहक वीडियो (Adorable Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो कुत्ते समंदर किनारे गुब्बारे (Balloon) से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में खेलते समय ये दोनों कुत्ते काफी खुश नजर आ रहे हैं और बस सब कुछ भुलाकर खेल को पूरी तरह से एन्जॉय करते दिख रहे हैं. वीडियो को BRFC हॉपकिन्स द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
इस छोटे से वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- आप सभी के लिए शांति का क्षण है. आशा है कि यह आपकी शाम को शांत कर देगा. 21 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 7.6K व्यूज, 125 रीट्वीट्स और 774 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को देखकर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- हर दिन आनंद के क्षण लाने के लिए आपका धन्यवाद. इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर करने के लिए धन्यवाद कहा है. यह भी पढ़ें: कुत्ते को बचाने के लिए शख्स ने कंगारू से ले लिया पंगा, दोनों ने किए दो-दो हाथ फिर… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
करीब 29 सेकेंड के इस वीडियो में समंदर किनारे दो कुत्ते नजर आ रहे हैं, जो सूर्यास्त के समय गुब्बारों के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. गुब्बारे के साथ खेलते-खेलते ये कुत्ते समुद्र की लहरों के बीच जाते हैं और वहां इस खेल का लुत्फ उठाते हैं. सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे के बीच कुत्तों के खेलने का यह मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है.