शिकार की तलाश में भटक रही थी बाघिन, अचानक पीछे से आ गया भालू, फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिकार की तलाश में भटकती बाघिन के सामने अचानक से एक भालू आ जाता है, उसके बाद जो होता है, उसकी कल्पना शायद किसी ने भी नहीं की थी. जंगल का यह नजारा लोगों को हैरान कर रहा है.
Viral Video: जंगल में अक्सर शिकारी जानवर शिकार की तलाश में भटकते हैं और शिकार पर नजर पड़ते ही पल भर में उसका काम तमाम कर देते हैं. जंगल से शिकार करने के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन कई बार शिकारी जानवर भी दूसरे जानवरों से खौफ खा जाते हैं और उनका शिकार करने से बचते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शिकार की तलाश में भटकती बाघिन (Tigress) के सामने अचानक से एक भालू (Bear) आ जाता है, उसके बाद जो होता है, उसकी कल्पना शायद किसी ने भी नहीं की थी. जंगल का यह नजारा लोगों को हैरान कर रहा है.
इस वीडियो को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक बाघिन की ओर बढ़ते भालू का सबसे दुर्लभ दृश्य, आज पीलीभीत टाइगर रिजर्व में कैद हुआ. एक CATS (कंजर्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड्स) निवास स्थान जिसे यूपी वन विभाग ने कड़ी मेहनत से विकसित किया है. कृपया बड़ी बिल्ली की शांति और धैर्य से न चूकें. यह भी पढ़ें: एक शिकार के लिए आपस में भिड़े दो खूंखार बाघ, आखिर में जो हुआ... Viral Video देख नहीं होगा यकीन
बाघिन के सामने आया भालू
बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व का है, जिसमें एक बाघिन शिकार की तलाश में सड़क पर शानदार ढंग से चलती है, जबकि सफारी जीप पर पर्यटक दूर से यह नजारा देखते हैं. शिकारी की तलाश करते समय अचानक बाघिन के सामने एक भालू आ जाता है, जिसे देख बाघिन रुकते हुए वहीं बैठ जाती है, जबकि भालू सड़क पार करके दूसरी तरफ जाता है, तब बाघिन चलने लगती है.
देखने पर ऐसा लगता है कि बाघिन भालू की तलाश कर रही है, तभी अचानक भालू फिर से उसके सामने आ जाता है, जिससे दोनों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. अचानक हुए इस टकराव के बावजूद बाघिन शांति और धैर्य बनाए रखती है. इसके बाद भालू वहां से चला जाता है और बाघिन उसे देखती रहती है.