Viral Video: अपने शावकों के साथ मिलकर बाघिन ने किया खूंखार मगरमच्छ का शिकार, रणथंभौर से वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व से प्रसिद्ध बाघिन रिद्धि का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने तीन शावकों के साथ मिलकर खूंखार मगरमच्छ का शिकार करती है.
Viral Video: जंगल की सुंदरता दूर से अक्सर वन्यजीव प्रेमियों (Wild Life Lovers) को आकर्षित करती है, लेकिन करीब से जंगल की दुनिया इतनी भी खूबसूरत नहीं लगती, जितनी कि दूर से दिखाई देती है, क्योंकि यहां अक्सर जानवरों के बीच वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है. जंगल की दुनिया से जहां खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं तो वहीं शिकार और जानवरों की लड़ाई से जुड़े वीडियो लोगों को हैरत में डाल देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) और टाइगर रिजर्व से प्रसिद्ध बाघिन रिद्धि का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अपने तीन शावकों के साथ मिलकर खूंखार मगरमच्छ का शिकार करती है.
इस वीडियो को @adityarajkaul नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- प्रसिद्ध रणथंभौर बाघिन रिद्धि और उसके तीन शावक रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व के जोन 3 में एक मगरमच्छ का शिकार करते हैं. पार्क में देखी जाने वाली बेहद दुर्लभ हत्या. एक बार रिद्धि की दादी मछली ने 14 फीट के मगरमच्छ का शिकार किया था, अब रिद्धि रणथंभौर की रानी है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल के राजा शेर और शेरनी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, वीडियो में देखें कौन पड़ा किस पर भारी
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है बाघिन रिद्धि अपने बच्चों के साथ नजर आ रही है. उनके सामने एक खूंखार मगरमच्छ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. बाघिन अपने शावकों को मगरमच्छ का भोजन करा रही है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इस पर कई लोगों ने दावा किया है कि मगरमच्छ की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, जबकि एक अन्य ने कमेंट किया है- शानदार वीडियो इस मामले के और फुटेज देखना चाहूंगा.