अचानक घर में जा घुसा बाघ, लोगों के उड़े होश, पूरे गांव में मची अफरा-तफरी (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर वायरल रहे वीडियो में एक बाघ को घर में घुसते हुए और वहां से बाहर निकल कर भागते हुए देखा जा सकता है. बाघ को अचानक घर में घुसते देख ग्रामीणों के जैसे होश ही उड़ गए और देखते ही देखते गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हैरान करने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Tiger Enters In Home: कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान वन्यजीवों (Wild Life) के रिहायशी इलाकों में सैर करते देखे जाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. एक गांव से सोशल मीडिया पर वायरल रहे वीडियो में एक बाघ (Tiger) को घर में घुसते हुए और वहां से बाहर निकल कर भागते हुए देखा जा सकता है. बाघ को अचानक घर में घुसते देख ग्रामीणों के जैसे होश ही उड़ गए और देखते ही देखते गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हैरान करने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- हम सभी ने गुजरात में मानव परिदृश्य में शेर को देखा था और एक बार फिर गांव में अचानक घुसे बाघ ने लोगों को परेशान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह वीडियो मध्य भारत में कहीं का है. इस वीडियो को 22 जून की सुबह ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. यह भी पढ़ें: अच्छी खबर! मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के 6 बच्चों और तेंदुए के 3 बच्चों का हुआ जन्म, देखें तस्वीरें
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से एक बाघ रिहायशी इलाके में दाखिल हो जाता है और वो एक घर के अंदर से निकलकर दूसरे घर में घुस जाता है. बाघ को देख लोगों का डर के मारे बुरा हाल हो जाता है और उनके बीच अफरा-तफरी मच जाती है. बाघ को देख गांव वाले यहां- वहां भागते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि कई यूजर्स ने इस वीडियो को पुराना बताया है.