केरल के वायनाड में बाइक सवार दो लोगों के पीछे पड़ गया बाघ, देखें Video

इंसानों का पीछा करने वाले बाघों के वीडियो अक्सर कैमरों में कैद किए गए हैं और ऑनलाइन शेयर भी किए गए हैं. इस तरह के वीडियो दर्शकों के लिए काफी डरावने होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. केरल के वायनाड में मुथांगा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ सड़क पर बाइक सवार लोगों के पीछे पड़ गया.

(Photo Credits: Video Screengrab/ FAWPS/ Facebook)

इंसानों का पीछा करने वाले बाघों के वीडियो अक्सर कैमरों में कैद किए गए हैं और ऑनलाइन काफी शेयर भी किए गए हैं. इस तरह के वीडियो दर्शकों के लिए काफी डरावने होते हैं. इसी तरह की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की गई है और यूजर्स इसे काफी भयावह बता रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) में मुथांगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Muthanga Wildlife Sanctuary) में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ (Tiger) सड़क पर बाइक सवार लोगों के पीछे पड़ गया. इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और लगभग चार हजार लोगों ने शेयर किया है.

फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी (FAWPS) ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा हैं, 'केरल के मुथांगा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बाघ एक बाइक का पीछा करते दिखा. क्या भारत (India) में इस तरह से बाघों के पार्क को मैनेज किया जा रहा है? बता दें कि फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी एक गैर-सरकारी संगठन है जो वन संरक्षण के लिए काम करता है. यह भी पढ़ें- शेर के साथ एक ही बिस्तर पर सोता है ये शख्स, दो साल का बेटा भी है लायन का बेस्ट फ्रेंड

देखें वीडियो-

दरअसल, केरल की मुथांगा वाइल्डलाइफ सेंचुरी की सड़क से बाइक पर दो लोग जा रहे थे. उसी दौरान वहां पर एक शेर आ गया और उन दोनों लोगों के पीछे पड़ गया. इस घटना का वीडियो बाइक पर बैठे दूसरे शख्स ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Share Now

\