लड़कियों और महिलाओं को अपने बालों से बहुत प्यार होता हैं, उन्हें सुंदर और लम्बे करने के लिए वो महंगे शैंपू और तेल लगाती हैं. लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. एक बहू ने अपनी सास को सपोर्ट करने के लिए अपने बाल दान कर दिए. नमिता वर्मा राजेश एक ऑनलाइन फाइनेंस कंपनी में कंटेंट लीड हैं, उन्होंने हाल ही में अपना सिर मुंडवाया था. जी हां उन्होंने अपने बाल किसी मंदिर में चढ़ावे के लिए नहीं मुंडवाया था बल्कि अपनी सास को इमोशनल सपोर्ट देने के लिए ऐसा किया था. नमिता की सास स्टेज 3 डक्टल कार्सिनोमा (Ductal Carcinoma) यानी कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. इलाज के दौरान उन्हें कीमोथेरपी लेनी पड़ती हैं. नमिता ने कहा कि, "हम नहीं चाहते थे कि वह बीमारी के डर से परेशान हो, इसलिए मैंने इस बारे में सोचा है और जब उनके बाल झड़ने लगे, तो मैंने उनसे कहा, 'देखो मां मैंने भी मेरे बाल मुंडवा लिए हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे यह भी उम्मीद है कि मेरे इस कदम से लोग अपने बाल दान करने के लिए प्रेरित होंगे और कैंसर पीड़ित उन रोगियों को जीने में बहुत आसानी होगी जो नैचुरल विग नहीं खरीद सकते हैं. इसके पीछे की भावना वास्तव में निस्वार्थ और प्रेरणादायक है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नमिता अपने बाल कटाने के बाद भी खुशी-खुशी फोटो खिचवाया है. उन्होंने अपने हाथों में चोटी पकड़ रखी है. उनके चेहरे पर बाल दान करने की खुशी साफ दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के लिए 22 घरों में की चोरी...ऐसे पहुंचा हवालात
कैंसर के सेल्स तेजी से बढ़ती हैं और कीमोथेरेपी तेजी से बढ़ते हुए इन सेल्स को मारने का काम करती है. क्योंकि ये दवाएं पूरे शरीर में सेर्क्युलेट होती हैं, इसलिए वे तेजी से बढ़ती स्वस्थ कोशिकाओं को भी प्रभावित करती हैं. स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान होने से साइड इफेक्ट होते हैं. जिसकी वजह से शरीर के पूरे बाल झड़ जाते हैं.