मधुमक्खियों के अंडे देने का वीडियो सोशल पर बटोर रहा है सुर्खियां, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग (Watch Viral Video)
आपने कभी मधुमक्खियों को अंडे देते हुए देखा है? दरअसल, इन दिनों मधुमक्खियों की रानी के अंडे देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में ढेर सारी मधुमक्खियों से रानी मधुमक्खी घिरी हुई है और वो अंडे दे रही है. इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है.
Viral Video: शहद (Honey) का इस्तेमाल तो आमतौर पर अधिकांश घरों में किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन मधुमक्खियों (Bees) के कारण शहद बनता है, वो अंडे (Eggs) कैसे देती हैं? या फिर आपने कभी उन्हें अंडे देते हुए देखा है? दरअसल, इन दिनों मधुमक्खियों की रानी के अंडे देने का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में ढेर सारी मधुमक्खियों से रानी मधुमक्खी घिरी हुई है और वो अंडे दे रही है. इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है. इस वीडियो को texasbeeworks नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे मधुमक्खियों की रानी अंडे देती है. इसके साथ ही यह भी बताने की कोशिश की गई है कि जब एक मधुमक्खी अंडे देती है तो उसे कैसे इस्तेमाल में लाया जाता है. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर इस बार कुछ अलग देखने को मिला है.
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है एक जगह पर ढेरों मधुमक्खियां इकट्ठा हुई हैं. इन मधुमक्खियों के बीच एक रानी मधुमक्खी है जो अंडे दे रही है. अंडे देते समय उसे आसपास दूसरी मधुमक्खियों का जमावड़ा लगा हुआ है. बताया जाता है कि रानी मधुमक्खी जो अंडे देती है, उसकी संख्या वो रोज बदल सकती है.