FACT CHECK: जिस ₹500 के नोट पर स्टार (*) बना हो, क्या वह नकली होता है? जानें इस फर्जी दावे की असली सच्चाई
Photo- @PIBFactCheck/X

Do you have a ₹500 note with a star symbol (*): अगर आपके पास रखा हुआ ₹500 का नोट थोड़ा अलग दिख रहा है और उस पर स्टार (*) का निशान बना हुआ है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैली हैं कि स्टार वाला ₹500 का नोट नकली होता है और दुकानदारों ने इसे लेने से मना भी करना शुरू कर दिया है. लेकिन चलिए आपको आज बताते हैं इस वायरल दावे की पूरी सच्चाई.

ये भी पढें: FACT CHECK: क्या भारत में फाइनेंशियल इमरजेंसी लग गई है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस झूठी खबर, जानें असलियत

क्या स्टार चिन्ह वाला ₹500 का नोट नकली है?

क्या है सच्चाई?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, जब नोटों की छपाई के दौरान कोई नोट खराब हो जाता है, तो उसकी जगह एक नया नोट जारी किया जाता है जिसे 'रिप्लेसमेंट नोट' कहा जाता है. ताकि नोटों की सीरियल नंबर की गिनती में कोई गड़बड़ी न हो. इसी रिप्लेसमेंट नोट पर स्टार (*) चिन्ह लगा होता है.

ये प्रक्रिया 2016 से लागू है जब RBI ने महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत नए ₹500 और ₹2000 के नोट जारी किए थे. तब से लेकर अब तक स्टार वाला नोट नियमित तौर पर सर्कुलेशन में है. यानी पिछले 9 सालों से ये नोट चलन में हैं और पूरी तरह कानूनी हैं.

RBI और PIB की ओर से क्या कहा गया?

RBI ने स्पष्ट किया है कि स्टार चिन्ह वाला नोट भी उतना ही वैध और भरोसेमंद है, जितना कोई भी सामान्य नोट. PIB Fact Check ने भी इस मुद्दे पर पोस्ट कर कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरें फर्जी हैं. अगर कोई दुकानदार या व्यापारी इस नोट को नकली कहकर लेने से मना करता है, तो ये न सिर्फ गलत है बल्कि कानूनन सजा के दायरे में भी आ सकता है.

भ्रम क्यों फैल रहा है?

इस तरह की अफवाहें अक्सर जागरूकता की कमी के कारण फैलती हैं. एक हालिया सर्वे के मुताबिक, केवल 45% भारतीय ही करेंसी के सिक्योरिटी फीचर्स को ठीक से समझते हैं. ऐसे में जब लोग नोट पर कुछ अलग या नया देखते हैं, तो तुरंत संदेह करने लगते हैं.

अगर आपके पास है ऐसा नोट, तो क्या करें?

कुछ नहीं! बिलकुल निश्चिंत रहें और उसे सामान्य लेन-देन में उपयोग करें. अगर कोई इसे लेने से मना करे, तो आप RBI या PIB फैक्ट चेक की आधिकारिक जानकारी दिखा सकते हैं. इसके अलावा, अपने दोस्तों, परिवार और आस-पास के लोगों को भी इस बारे में बताएं, ताकि ऐसी अफवाहें और गलतफहमियां दूर हो सकें.

स्टार चिन्ह वाला ₹500 का नोट नकली नहीं, बल्कि RBI द्वारा अधिकृत और पूरी तरह वैध होता है. इससे जुड़ी अफवाहों से बचें और दूसरों को भी सही जानकारी दें. याद रखें, जागरूक नागरिक ही मजबूत देश बनाते हैं.