Viral Video: बाइक पर ट्रिपल सीट पर बैठकर धूम मचा रहे थे लड़के, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो
शहरों में कई एक्सीडेंट रोजाना सामने आते है. धूम स्टाइल बाइक चलाने के कारण कई युवा हादसे के शिकार भी हो जाते है, बावजूद इसके वो नहीं सुधरते. अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
Viral Video: शहरों में कई एक्सीडेंट रोजाना सामने आते है. धूम स्टाइल बाइक चलाने के कारण कई युवा हादसे के शिकार भी हो जाते है, बावजूद इसके वो नहीं सुधरते. अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इन लड़कों का बाइक चलाने का वीडियो देखकर आपको भी जमकर गुस्सा आएगा.
वीडियो में आप देख सकते है की तीन लड़के एक बाइक पर सवार है और तेज रफ्तार लहराते हुए बाइक चला रहे होते है और दुसरे ही पल उनके साथ ऐसा कुछ हो जाता है, जिसके बारें में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. जैसे ही ये तीनों सड़क पर पहुंचते है, एक मवेशी इनकी बाइक के सामने आ जाती है और जिसके कारण तीनों सड़क पर गिर जाते है. इस वीडियो में जितनी गलती मवेशी के मालिक की है, उतनी ही गलती इन लड़को की भी है. ये भी पढ़े:Video: शहर की गलियों में लगा रहे थे रेस, तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, दो युवक घायल, कानपुर की घटना
सड़क पर तेज रफ़्तार बाइक चला रहे लड़के गिरे नीचे
अगर बाइक तेज रफ़्तार नहीं होती, तो ये हादसा रुक सकता है और बाइक भीड़भाड़ वाले इलाकें में थोड़ा धीरे चलाने से इस हादसे को रोका जा सकता था. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर roadsafetycontent नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.
एक ने लिखा ,' इन्हें इसका फल और ज्यादा मिलना था, दुसरे ने लिखा' इस कर्मा से कोई भी नहीं बच सकता, तीसरे ने लिखा ,' छपरी गैंग के साथ तुरंत कर्मा. इस वीडियो को अब तक 69,415 लोगों ने लाइक किया है. ये वीडियो किस शहर का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.