Monk Wins Lottery: मंदिर के पुजारी की लगी 4 करोड़ की बंपर लॉटरी, दान में दे दिया पूरा पैसा, जाने क्यों ?

एक मंदिर के बौद्ध भिक्षु ने चार करोड़ की लॉटरी जीती, लेकिन इसके बाद उसने जो कदम उठाया वह बेहद चौकाने वाला था. बौद्ध भिक्षु के दरियादिली को देखकर लोग उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

(Photo Credit : PhrakruPhanom Prechakon/Facebook)

Monk Wins Lottery, 19 मार्च: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पास अचानक करोड़ों में आ जाए तो आप उनका क्या करेंगे ? अधिकतर लोगों के दिमाग में सबसे पहले आलीशान घर, कार ऐसो आराम की जिंदगी बिताने और और जरुरत की सारी चीजें खरीदेने का ख्याल आएगा, लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जो इन पैसों का दान दे देंगे. ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला थाईलैंड में सामने आया है. Viral Video: थाईलैंड में मिला दुर्लभ हरे रंग के फर वाला सांप, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग

थाईलैंड (Thailand) में रहने वाले फ्रा क्रू फनोम एक मंदिर के सेक्रेटरी हैं. Wat Phra That Phanom Woramahawihan नाम के इस मंदिर के सेक्रेटरी (Monk) एक दिन पूजा कर रहा था. इसी दौरान उसकी नजर पास के एक बोर्ड पर पड़ी, जिस पर 605 लिखा था. पुजारी  को यह भगवान का इशारा लगा. उसने सोचा कि वो अब 605 नंबर का एक लॉटरी टिकट खरीदेगा.

पुजारी फनोम अपने रिश्तेदारों के साथ डिनर के लिए गया था, जहां उसने कुछ लॉटरी (Lottery) टिकट वालों से बात करके स्पेसिफिक नंबर वाले टिकट लेने चाहे. लेकिन कई ने इससे इंकार कर दिया. हालांकि इसके बाद खुद ही एक टिकट बेचने वाला शख्स उसके पास आया और उससे टिकट खरीदने की अपील करने लगा. पुजारी को 605  नंबर का टिकट चाहिए था, लेकिन बेचने वाले के पास 905 नंबर का टिकट था. मजबूरी में पुजारी ने वही टिकट खरीद लिया.

पुजारी को कुछ दिन बाद पता चला कि उसने चार करोड़ की बंपर लॉटरी जीत ली है. इतने पैसे पाकर वह खुश हो गया. हालांकि बौद्ध भिक्षु ने इसके बाद जो कदम उठाया वह चौकाने वाला था. उसने लॉटरी में जीते रुपयों को सोसाइटी की मदद के लिए भेज दिया. उसने सारे पैसे दान (Lottery Winner Monk Donated Their Winnings) में दे दिए. इसके अलावा उसने हर बौद्ध भिक्षु को भी थोड़े थोड़े पैसे बांट दिए. पुजारी ने मंदिर में काम करने वाले मजदूरों को भी पैसे डोनेट कर दिए. बौद्ध भिक्षु के दरियादिली को देखकर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

Share Now

\