सावन: जब भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंच गया जहरीला सांप, देखें VIDEO
जैसे लोगों ने देखा कि भगवान शिव के गले में जहरीला कोबरा है. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह का वाक्या देखने को मिला हो
नई दिल्ली. भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना 28 जुलाई से शुरू हो गया है. चारो तरफ बम बम भोले का नारा लग रहा है. शिवालय में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर कोई अपने भगवान शिव की पूजा-अर्चना में मशगुल है. इसी समय में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने वाले एक चमत्कार का नाम दे रहे हैं. तो कुछ लोग कह रहे हैं कि यह तो सिर्फ युहीं है. जरा आप भी देखें यह हैरान कर देने वाला वीडियो.
मामला तेलांगना के करीमनगर का है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भगवान शिव की एक नील रंग बड़ी सी मूर्ति दिख रही है. वैसे तो आपने देखा ही होगा कि शिवजी के गले में एक सांप दिखाई देता है. लेकिन इस मूर्ति पर शिव जी के गले में एक नाग है लेकिन वो असली है.
जैसे लोगों ने देखा कि भगवान शिव के गले में जहरीला कोबरा है. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह का वाक्या देखने को मिला हो. इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि भगवान शिव की मूर्ति के गले में सांप आकर लिपट जाते हैं. फिलहाल इस घटना के बाद कुछ लोगों ने एनजीओ को फोन कर इस बात की जानकारी दी और उन्होंने सांप को पकड़ के जंगल में छोड़ दिया.