इंडोनेशिया: नशे के आदि लोगों के बारे में अब तक सुना गया था कि यदि उन्हें नशा करने के लिए ड्रग्स, शराब, गांजा और दूसरी अन्य पदार्थ नहीं मिलने पर वे नशीली दवाओं का नशा करते है. लेकिन इंडोनेशिया से नशा करने को लेकर एक ऐसी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां के युवा नशे में इस कदर आदि हो गए है कि महिलाओं के पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल होने वाला सैनेटरी पैड को उबालकर उसका वे नशे के किए इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए वे पहले उसे पानी में उबालते हैं फिर उस पानी को पीते है, जिसको पीने से उन्हें नशा जैसा एहसास होता है.
डेली मेल के रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया में वे युवा जो काम नहीं कर रहें है. ऐसे में उनके पास पैसा नहीं हैं लेकिन वे शराब, सिगरेट, जैसे चीजों का नशा करना चाहतें है. इसलिए वे महिलाओं के पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल होने वाला सैनेटरी पैड जिसका इस्तेमाल महिलाएं करने के बाद कूड़े के ढेर में फेंक देतीं है. जिसके बाद ये लोग उस सैनेटरी पैड को चुनकर लातें है और उसे पानी में उबालकर उसका पानी पीकर नशा कर रहे है. यह भी पढ़े: शराब के नशे में धुत युवक चबा गया जिंदा मुर्गा, वायरल VIDEO में दिखी हैवानियत
वहां के डॉक्टरों की माने तो सैनेटरी पैड के उबले पानी को पीना सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक है. इसके पानी को पीने से आदमी को कई तरह की बीमारियां होने को लेकर खतरा रहता है. इसलिए सैनेटरी पैड से निकला हुआ पानी नहीं पीना चाहिए यह भी पढ़े: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 444 किस्म की दवाओं को बेचने पर लगाई रोक, ये सभी दवाएं है नशीला पदार्थ की श्रेणी
बता दें कि इंडोनेशिया में प्रतिदिन लाखों सैनिटरी पैड्स महिलाओं द्वारा इस्तेमाल करने के बाद कचरे में फेंका जाता है. जिसको ये युवक उबालकर नशे के लिए पी रहें है. हालांकि वहां की सरकार युवाओं को इस नशा से बचने को लेकर कई बार आगाह किया है. इसके बाद भी नशे के आदि वहां के युवक इस नशे को छोड़ नहीं रहे है.