हैलोवीन पार्टी के बाद कार में रफ सेक्स के दौरान 19 वर्षीय लड़की की मौत, शख्स गिरफ्तार
सेक्स के दौरान युवती की मौत, (Photo Credits: Pixabay)

न्यू जर्सी के एक 21 वर्षीय युवक को 19 साल की युवती की मौत के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया गया. ख़बरों के अनुसार दोनों हैलोवीन पार्टी के बाद घर के बाहर कार में सेक्स कर रहे थे, मृतका का नाम फ्रांसिस विक्टोरिया गार्सिया (Francis Victoria Garcia) है और शुक्रवार को न्यू जर्सी में हैकेंसैक में एक ऊंची बिल्डिंग के नीचे खड़ी कार में मृत पाया गया. यह घटना शुक्रवार को एक इमारत की 14वीं मंजिल पर हैलोवीन पार्टी के बाद हुई. इस पार्टी में लड़का और लड़की दोनों मौजूद थे. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात हैलोवीन पार्टी में ही पहली बार हुई थी और दोनों एक साथ पार्टी से बाहर आए थे. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार माइकल गफ्फनी (Michael Gaffney) पर शनिवार को लापरवाही की वजह से हत्या के आरोप लगाए गए हैं.

गार्सिया की मौत की सूचना पुलिस को सुबह 2.14 बजे मिली. बॉडी मिलने के बाद पैरामेडिक्स ने उसे एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. माइकल ने पुलिस को बताया कि कार में सेक्स करते वक्त विक्टोरिया बेहोश हो गई थी. उसने पुलिस को बताया कि इस घटना से पहले प्रिस्क्राइब्ड दवाई ली थी. ये बात अब तक साफ़ नहीं हो पाई हिया कि दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे या पार्टी में ही मिले थे. ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित की मौत गर्दन में लगी चोटों के कारण हुई.

यह भी पढ़ें: संबंध बनाने के समय युवक ने किया कुछ ऐसा की चली गई पार्टनर की जान

पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि लड़की मौत रफ सेक्स या ड्रग ओवरडोज से हुई है. मौत का कारन अभी भी संदिग्ध है. लॉ इन्फोर्समेंट सोर्सेस का कहना है कि विक्टोरिया के गले में चोट के निशान थे. ऑटोप्सी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई है. खबरों के अनुसार पार्टी में इतना शोर था कि एक वक्त पर डोरमैन को बुलाना पड़ा.