Teacher Fart During Kid's Zoom Class: बच्चों के जूम क्लास के दौरान टीचर ने जोर से किया फार्ट, बच्चे नहीं रोक पाए अपनी हंसी, देखें वीडियो

ऑनलाइन जूम मीटिंग और क्लास के दौरान कई अजीबो-गरीब घटनाओं की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर ऑनलाइन क्लास के दौरान जोर से फार्�वी नाइट का आनंद लेते हुए शख्स ने साथ खाया पॉपकॉर्न, देखें वायरल वीडियो
  • Viral Video: सऊदी अरब के मदीना में पैगंबर की मस्जिद में महिला ने सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ मारा, जांच शुरू
  • Close
    Search

    Teacher Fart During Kid's Zoom Class: बच्चों के जूम क्लास के दौरान टीचर ने जोर से किया फार्ट, बच्चे नहीं रोक पाए अपनी हंसी, देखें वीडियो

    ऑनलाइन जूम मीटिंग और क्लास के दौरान कई अजीबो-गरीब घटनाओं की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर ऑनलाइन क्लास के दौरान जोर से फार्ट करती है और बच्चे अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. हालांकि यह बच्चों को हंसाने के लिए महज एक प्रैंक था और इस प्रैंक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    वायरल Anita Ram|
    Teacher Fart During Kid's Zoom Class: बच्चों के जूम क्लास के दौरान टीचर ने जोर से किया फार्ट, बच्चे नहीं रोक पाए अपनी हंसी, देखें वीडियो
    ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर ने जोर से किया फार्ट (Photo Credits: Video grab)

    Teacher Fart During Kid's Zoom Class: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने सभी को अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने पर मजबूर कर दिया है. महामारी काल में जहां लोग अपने ऑफिस के काम-काज को जारी रखने के लिए मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं स्कूल और कॉलेज के छात्र ऑनलाइन अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि नियमित तौर पर स्क्रीन के सामने बैठे रहना ऊबाऊ भी हो सकता है. खासकर, ऑनलाइन जूम मीटिंग (Online Zoom Meeting) और क्लास (Zoom Online Class) के दौरान कई अजीबो-गरीब घटनाओं की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर ऑनलाइन क्लास के दौरान जोर से फार्ट (Fart) करती है और बच्चे अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. हालांकि यह बच्चों को हंसाने के लिए प्रैंक (Prank) था और इस प्रैंक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    दरअसल, एम्मा जिंदर (Emma Ginder) नाम की एक टीचर ने अपने ग्रेड 3 के छात्रों के साथ प्रैंक करने का फैसला किया. कक्षा शुरु होने के बाद टीचर ने छात्रों से कहा कि वे अपनी किताबें निकालें और फिर उसने फार्ट करने जैसा जोर का शोर किया, फिर शर्मिंदगी महसूस होने जैसी प्रतिक्रिया दी. टीचर को ऐसा करते देख छात्रों की हंसी निकल पड़ी. फिर एक छात्र ने दूसरे छात्र से पूछा कि वह क्या था, तब दूसरे लड़के ने जवाब दिया कि शायद टीचर ने फार्ट मारा है. छात्रों में से एक ने इस पर चुटकी भी ली. खुद एम्मा जिंदर ने इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया, जहां से इसे ट्विटर और रेडिट जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

    देखें फार्ट करने का प्रैंक वीडियो

    वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत लोगों ने शेयर किया है, जबकि एक मिलियन से भी अधिक लोग इसे पसंद कर चुके हैं. वीडियो में जोर-जोर से हंस रहे बच्चों की अनमोल मुस्कुराहट लोगों के चेहरे पर हंसी ला रही है.

    हंसी के सर्वश्रेष्ठ प्रकार

    वायरल Anita Ram|
    Teacher Fart During Kid's Zoom Class: बच्चों के जूम क्लास के दौरान टीचर ने जोर से किया फार्ट, बच्चे नहीं रोक पाए अपनी हंसी, देखें वीडियो
    ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर ने जोर से किया फार्ट (Photo Credits: Video grab)

    Teacher Fart During Kid's Zoom Class: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने सभी को अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने पर मजबूर कर दिया है. महामारी काल में जहां लोग अपने ऑफिस के काम-काज को जारी रखने के लिए मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं स्कूल और कॉलेज के छात्र ऑनलाइन अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि नियमित तौर पर स्क्रीन के सामने बैठे रहना ऊबाऊ भी हो सकता है. खासकर, ऑनलाइन जूम मीटिंग (Online Zoom Meeting) और क्लास (Zoom Online Class) के दौरान कई अजीबो-गरीब घटनाओं की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर ऑनलाइन क्लास के दौरान जोर से फार्ट (Fart) करती है और बच्चे अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. हालांकि यह बच्चों को हंसाने के लिए प्रैंक (Prank) था और इस प्रैंक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    दरअसल, एम्मा जिंदर (Emma Ginder) नाम की एक टीचर ने अपने ग्रेड 3 के छात्रों के साथ प्रैंक करने का फैसला किया. कक्षा शुरु होने के बाद टीचर ने छात्रों से कहा कि वे अपनी किताबें निकालें और फिर उसने फार्ट करने जैसा जोर का शोर किया, फिर शर्मिंदगी महसूस होने जैसी प्रतिक्रिया दी. टीचर को ऐसा करते देख छात्रों की हंसी निकल पड़ी. फिर एक छात्र ने दूसरे छात्र से पूछा कि वह क्या था, तब दूसरे लड़के ने जवाब दिया कि शायद टीचर ने फार्ट मारा है. छात्रों में से एक ने इस पर चुटकी भी ली. खुद एम्मा जिंदर ने इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया, जहां से इसे ट्विटर और रेडिट जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

    देखें फार्ट करने का प्रैंक वीडियो

    वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत लोगों ने शेयर किया है, जबकि एक मिलियन से भी अधिक लोग इसे पसंद कर चुके हैं. वीडियो में जोर-जोर से हंस रहे बच्चों की अनमोल मुस्कुराहट लोगों के चेहरे पर हंसी ला रही है.

    हंसी के सर्वश्रेष्ठ प्रकार

    बहुत ही मजाकिया

    गौरतलब है कि जूम कक्षाओं पर कई शर्मनाक पलों की घटनाएं भी सामने आई हैं. जैसे कि एक मामले में एक न्यूड मां गलती से अपने बेटे की ऑनलाइन कक्षा के दौरान बैकग्राउंड में दिखाई दी. इसके अलावा जूम मीटिंग के दौरान कई शर्मनाक हरकतों के वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं.

    �� दौरान टीचर ने जोर से किया फार्ट, बच्चे नहीं रोक पाए अपनी हंसी, देखें वीडियो&via=LatestlyHindi" title="Share on Twitter">
    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change