लोकल ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की खुदकुशी, हादसा CCTV में कैद

मलाड जीआरपी के मुताबिक, घटना 12 जून सुबह 8.28 बजे की है. युवक लोकल ट्रेन का इंतजार कर रहा था. जैसे ही चर्चगेट की ओर से बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन आई, उसने आगे छलांग लगा दी. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.

मामला मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन का है (photo: youtube)

मुंबई: मायानगरी मुंबई के मालाड रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. 12 जून को हुई यह घटना स्टेशन के CCTV में कैद हुई. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आत्महत्या करने वाले शख्स की पहचान नहीं हुई है. मामला मलाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 का है. यह फ़ास्ट ट्रेन का प्लेटफार्म है. कई ऐसी फ़ास्ट ट्रेन भी होती जो यहां नहीं रूकती. सुबह के वक्त स्टेशन पर काफी भीड़ भी होती है.

मलाड जीआरपी के मुताबिक, घटना 12 जून सुबह 8.28 बजे की है. युवक लोकल ट्रेन का इंतजार कर रहा था. जैसे ही चर्चगेट की ओर से बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन आई, उसने आगे छलांग लगा दी. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.

ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर पहुंचता देख युवक पहले पलटा और फिर ट्रेन की तरफ पीठ कर पटरी पर कूद गया. ट्रेन से टकराने के बाद युवक पटरी पर जाकर गिरा. ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि मुंबई में लोकल ट्रैक पर कई लोग मौत कलो गले लगा लेते है. कई बार लोग तेज रफ़्तार ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देते है.

Share Now

\