VIDEO: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की अचानक मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ दुखद दृश्य
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में 72 साल के श्रद्धालु रणधीर तलवार की अचानक मौत हो गई. वह जालंधर से अपनी बेटी और दामाद के साथ दर्शन के लिए आए थे और मंदिर में लाइन में खड़े थे, तभी अचानक गिर गए और फिर नहीं उठे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उनका गिरना देखा जा सकता है.
मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में एक श्रद्धालु की अचानक मृत्यु हो गई. 72 वर्षीय रणधीर तलवार, जो जालंधर के रहने वाले थे, अपनी बेटी और दामाद के साथ मंदिर दर्शन के लिए आए थे. श्रद्धालु अपने धार्मिक कर्तव्यों को अंजाम देते हुए मंदिर में लाइन में खड़े थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वह गिर पड़े.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रणधीर जी हाथ जोड़कर खड़े हुए थे, तभी वह अचानक गिर पड़े और फिर उठ नहीं पाए. उनका गिरना बहुत ही अचानक था, जिससे वहां मौजूद अन्य श्रद्धालु भी हैरान रह गए. मंदिर प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
रणधीर तलवार की इस अचानक हुई मृत्यु से मंदिर में मातम छा गया. उनके परिवार के लोग भी इस दुःखद घटना को सहन नहीं कर पा रहे थे. परिजनों ने बताया कि वह बहुत ही स्वस्थ थे और किसी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त नहीं थे. इस घटना के बाद मथुरा के बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर में आते समय अपनी सेहत का ध्यान रखें और ज्यादा भीड़-भाड़ से बचने की कोशिश करें ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में ना हों.