Snake Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर सांपों (Snakes) से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो देखने के बाद आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. अन्य जीवों से सांपों की लड़ाई वाले रोमांचक वीडियो भी आए दिन लोगों को रोमांचित करते हैं. वैसे तो सांप कीड़े-मकौड़ों का बहुत ही आसानी से शिकार करते हैं, लेकिन क्या आपने कीड़े-मकौड़ों की प्रजाति में आने वाली मकड़ी को कभी सांप (Snake) का शिकार करते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर मकड़ी के जाल में फंसे एक सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, मकड़ी (Spider) के जाल में फंसे सांप की हालत इस कदर खऱाब हो जाती है कि वो चाहकर भी खुद को बाहर नहीं निकाल पा रहा है.
वीडियो को wildtrails.in नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- टेक्सास में ब्लैक विडो मकड़ी के जाल में एक पानी वाला सांप फंस गया. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देख लोगों को अपनी आंखों यकीन नहीं हो पा रहा है और उनके मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्या मकड़ी सांप का शिकार कर सकती है. यह भी पढ़ें: क्या सांप खुद को गांठ बांध सकते हैं? इंटरनेट पर वायरल हुई नागिन की तस्वीर
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि यह वीडियो टेक्सास का है, जहां एक मकड़ी ने कार के पहिए पर जाल बुना था और उस जाल में एक सांप फंस गया. जाल में फंसने के बाद मकड़ी का बहुत बुरा हाल हो गया. अपने जाल के पास मकड़ी भी दिखाई देती है जो धीरे-धीरे सांप के पास आती है. वैसे तो देखने में जाल काफी कमजोर लगता है, बावजूद इसके सांप खुद को बाहर नहीं निकाल पाता है.