दिल्ली में ऑपरेशन थियेटर में निकला सांप, बिना सर्जरी किए भागे डॉक्टर और नर्स
दिल्ली के हिंदूराव हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में एक दिल को घबरा देनें वाली खबर सामने है. जी हां अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के गायनी विभाग के ऑपरेशन थिअटर में सर्जरी की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान बीच में सांप निकल आया. वहां से सांप ओटी के स्टोररूम में पहुंच गया.
नई दिल्ली: दिल्ली के हिंदूराव हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में एक दिल को घबरा देनें वाली खबर सामने है. जी हां अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के गायनी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान बीच में सांप निकल आया. वहां से सांप ओटी के स्टोररूम में पहुंच गया. लोगों ने तुरंत ओटी को बंद करवाया और वाइल्डलाइफ एसओएस को खबर दी. इस बीच मरीज को दूसरे ओटी में शिफ्ट कराया गया. इया घटना के वजह से पूरे दिन ओटी प्रभावित रही. एनजीओ से आए स्नेक कैचर ने कहा कि दस से पंद्रह मिनट में सांप को ढूंढकर पकड़ लिया गया लेकिन अस्पताल में सांप निकलने से पता चलता है कि वहां साफ-सफाई का क्या स्तर है.
इस घटना के वजह से अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों का जनता के बीच जमकर जगहंसाई हो रही है. लोगों का कहना है जिस ओटी में बैक्टीरिया और वायरस भी नहीं होनी चाहिए, वहां सांप निकल रहा है. इस घटना के वजह से पूरा दिन ऑपरेशन थियेटर बंद रहा. वहीं कई सर्जरियां रद्द कर दी गईं. अस्पताल प्रशासन मामले में चुप्पी साधे हुए है. यह भी पढ़ें- सांप के जहर की कर रहे थे तस्करी, चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूत्रों का कहना है कि अस्पताल में साफ-सफाई के बुरे हालात हैं. कुछ दिनों से ऐसिड और फिनायल तक नहीं है. इसके कारण सफाई सही से नहीं हो पा रही है. सूत्रों का कहना है कि ओटी की दीवार और खिड़की में कई छेद हैं. आसपास का एरिया बहुत ही खराब हालत में है. इस बारे में अस्पताल की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट को फोन किया तो उनके किसी असिस्टेंट ने फोन उठाया, सवाल पूछे जाने पर फोन काट दिया. दूसरी बार फोन करने पर फोन नहीं उठाया.