Shocking Video: महिला के कान में घुसा सांप, चिमटे से पूंछ पकड़कर उसे बाहर निकालने की कोशिश करता दिखा शख्स, लेकिन...
सोशल मीडिया पर एक होश उड़ाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के कान में खतरनाक सांप घुसता हुआ दिखाई दे रहा है और एक शख्स चिमटे की मदद से सांप की पूंछ को पकड़कर उसे बाहर निकालने की नाकाम कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है.
Shocking Viral Video: किसी भी मामले में व्यक्ति की जरा सी लापरवाही इंसान पर भारी पड़ जाती है और उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ जाते हैं. कई बार सतर्कता न बरतने की वजह से लोग किसी न किसी हादसे के शिकार हो जाते हैं. खासकर, जहरीले जीवों को लेकर अगर सतर्कता न बरती जाए तो फिर जान भी आफत में पड़ सकती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक होश उड़ाने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला के कान में खतरनाक सांप (Snake) घुसता हुआ दिखाई दे रहा है और एक शख्स चिमटे की मदद से सांप की पूंछ को पकड़कर उसे बाहर निकालने की नाकाम कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. इस खौफनाक नजारे को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
इस वीडियो को @therealtarzann नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ यूजर ने नेटिजन्स से पूछा है- कल्पना कीजिए कि आप सोकर उठे हैं और आपके कान के बाहर सांप की पूंछ लटक रही हो तो ऐसे में आपका अगला कदम क्या होगा? इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैं यह सोचकर हैरान हूं कि सांप वहां घुसा कैसे? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ऐसा खौफनाक दृश्य पहले कभी नहीं देखा. यह भी पढ़ें: जंगल में साइकिल से गिरे शख्स के सामने फन फैलाए दिखा खतरनाक सांप, फिर जो हुआ… देखें Viral Video
महिला के कान में घुसा सांप
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला के कान में सांप घुस गया है और उसकी पूंछ बाहर दिखाई दे रही है, जबकि एक शख्स चिमटे की मदद से सांप की पूंछ को पकड़कर उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. महिला दर्द से कराहते हुए अपनी स्थानीय भाषा में शख्स से कुछ कहने लगती है, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है, मानो वो शख्स से कह रही हो- रुको-रुको सांप हरकत कर रहा है. वहीं शख्स चिमटी से बेहद सावधानीपूर्वक सांप को बाहर खींचने की कोशिश कर रहा है, ताकि उसे कोई चोट न पहुंचे, लेकिन वीडियो खत्म होने तक शख्स सांप को बाहर नहीं निकाल पाता है.