Shocking! केरल के एक शख्स ने प्रेमिका को 10 साल तक अपने कमरे में छिपाकर रखा, परिवार को नहीं लगी भनक, जानें कैसे खुली पोल
केरल के पलक्कड़ के पास अयिलूर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. खबरों के मुताबिक, एक 34 वर्षीय शख्स ने अपनी 28 वर्षीय प्रेमिका को अपने घर में करीब 10 साल तक छुपाकर रखा, लेकिन इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसकी भनक उसके परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं लगी.
केरल (Kerala) के पलक्कड़ (Palakkad) के पास अयिलूर (Ayilur) गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. खबरों के मुताबिक, एक 34 वर्षीय शख्स ने अपनी 28 वर्षीय प्रेमिका (Girlfriend) को अपने घर में करीब 10 साल तक छुपाकर रखा, लेकिन इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसकी भनक उसके परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं लगी. बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपने माता-पिता के घर को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ एक छोटे से कमरे में 10 साल गुजार दिए और इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी. कमरा ऐसा था, जिसे अंदर और बाहर से बंद किया जा सकता था. महिला सिर्फ रात में स्नान करने के लिए अपने कमरे से बाहर निकलती थी.
बताया जा रहा है कि रहमान तीन महीने पहले अपने घर से लापता हो गया था. मंगलवार को जब उसके भाई ने उसे देखा तब जाकर यह पूरा मामला उजागर हो सका. पुलिस ने जब बीच-बचाव किया तो रहमान ने अपनी आप बीती बताई. इसके बाद शख्स को और उसकी प्रेमिका को अदालत में पेश किया, जहां महिला ने कहा कि वो अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया. नेनमारा पुलिस की मानें तो मोहम्मद गनी के बेटे रहमान को पड़ोस में रहने वाली सजिता नाम की लड़की से प्यार हो गया. परिवार वालों के विरोध के डर से सजिता ने 2 फरवरी 2010 को अपना घर छोड़ दिया, जिसके बाद रहमान ने उसे अपने कमरे में छिपा दिया और इस बात की भनक शख्स के माता-पिता को भी नहीं लगी. यह भी पढ़ें: Shocking! लॉटरी जीतने के लिए युवती ने शैतान के साथ किया बलिदान सौदा, दो बहनों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
रहमान के घर में उसके माता-पिता के अलावा उसकी बहन भी रहती थी. हालांकि सजिता के घर छोड़कर जाने के बाद उसके परिवार वालों ने 10 साल पहले पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था और इस मामले में तब पुलिस ने रहमान सहित कई लोगों से पूछताछ की थी. करीब 10 साल बाद 3 मार्च 2021 को रहमान के परिवार वालों ने नेनमारा पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और मंगलवार को उसके भाई ने उसे नेनमारा शहर में दोपहिया वाहन पर यात्रा करते हुए देखा.
रहमान के भाई ने तब कुछ पुलिसकर्मियों से मदद मांगी जो पास में वाहन का निरीक्षण कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस रहमान को रोककर थाने ले गई. रहमान ने पुलिस को बताया कि वो अपनी प्रेमिका के साथ तीन महीने से विथुनास्सेरी में किराए के मकान में रह रहा है. इसके बाद सजिता को भी पुलिस थाने बुलाया गया, जहां पूछताछ करने पर रहमान ने उन्हें अपनी कहानी बताई. पुलिस का कहना है कि रहमान ने अपने कमरे में प्रेमिका को छुपा रखा है, इसकी भनक न लगे इसके लिए वह अपने माता-पिता के साथ अजीब व्यवहार करता था, ताकि उन्हें लगे कि वो अवसाद से पीड़ित है. पुलिस का कहना है कि रहमान को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था कि कोई उसके कमरे के पास आए.